Juhi Chawla: बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिर उसके बाद उन्होंने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और इंड़स्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई. आज हम यहां आपको शाहरुख खान की ऐसी ही एक हिरोइन के बारे में बताएंगें जिनका डेब्यू फ्ल़ॉप रहा था लेकिन बाद में वो बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. आज ये अदाकारा भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री है. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?

Continues below advertisement

17 साल की उम्र शुरू किया था एक्टिंग करियरदरअसल हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जूही चावला हैं. जूही ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1984 में महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. बाद में उन्होंने मियामी और यूएस में मिस यूनिवर्स पेजेंस में बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद जूही ने बॉलीवुड में कदम रखा था.

जूही चावला की पहली फिल्म रही थी फ्लॉपजूही की पहली फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई सल्तनत थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिर जूही ने 1988 में आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉक्स ऑफिस रर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म से जूही रातों रात स्टार बन गई थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुडडकर नहीं देखा. उन्होंने ऋषि कपूर से लेकर सनी देओल सहित कई बड़े सितारों के साथ ब्ल़कबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी सबसे ज्यादा हिट जोड़ी शाहरुख खान के साथ रही. शाहरुख खान संग जूही ने राजू बन गया जेंटलमैन, यस बॉस, राम जाने, डुप्लिकेट और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्में दी हैं.

Continues below advertisement

बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही चावलाबता दें कि जूही चावला सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्री हैं.अगस्त 2024 में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के 2024 संस्करण में जूही की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये थी. बता दें कि जूही चावला फिल्मों के अलावा अपने पति इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता और सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ऑनर भी हैं. जूही शाहरुख खान के रेड चिलीज ग्रुप की को-फाउंडर हैं, जो एक प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी है. कथित तौर पर, जूही और जय के पास भारत में एक महत्वपूर्ण रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जूही और जय मुंबई में दो बढ़िया फूड रेस्टोरेंट, गुस्टोसो और रुए डू लिबन के भी मालिक हैं.

ये भी पढ़ें:-36 घंटे काम करते थे शाहरुख खान, लेकिन चेहरे पर नहीं होती थी शिकन, रेणुका शहाणे ने किया खुलासा