Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection: बॉलीवुड डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो की (Jug Jugg Jeeyo) कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों के दिलों को छूने में नाकामयाब रही है. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने जुग जुग जियो के ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जारी किया है.


जुग जुग जियो की कमाई में आई भारी गिरावट 


गौरतलब है कि बॉलीवुड निर्माता करण जौहर की जुग जुग जियो फिल्म ने पहले वीकेंड में 36 करोड़ की शानदार कमाई की थी. लेकिन उसके बाद जुग जुग जियो दर्शकों के ऊपर अपनी खास छाप नहीं छोड़ सकी. आलम यह रहा कि इस फिल्म का कलेक्शन दिन प्रतिदिन नीचे गिरता चला गया. ऐसे में गौर किया जाए ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से शेयर किए गए जुग जुग जियो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों पर तो वरुण धवन की इस मूवी ने बीते गुरुवार को 1 करोड़ की कमाई की है. मालूम हो कि तरण आदर्श ने ये आंकड़े अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साक्षा किए हैं. 






जुग जुग जियो ने किया कुल इतना कलेक्शन


दूसरे सप्ताह के गुरुवार को जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के कलेक्शन के बाद यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इस फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिलेगी. ऐसे में अब मल्टी स्टारर जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर सीमित होने की कगार पर है. बता दें कि जुग जुग जियो ने अब तक कुल 73.71 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 105 करोड़ के आस-पास पहुंचने वाली है. 


ये भी पढ़ें-


Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'


Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार