Jubin Nautiyal On Mother Lap: हाल ही में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक्सीडेंट हो गया था. वे सीढियों से गिर गए थे. इस दुर्घटना में उनकी कोहनी और पसलियां टूट गई थीं और सिर में भी मामूली चोट आई थी. एक्सीडेंट के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया गया था. वहीं सिंगर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने होम टाउन चले गए थे. जुबीन ने अब अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है.  

जुबिन ने अपनी मां के साथ तस्वीर की पोस्टजुबिन नौटियाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सिंगर अपनी मां की गोद में लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उनकी कोहनी पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं. मां के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए जुबिन ने कैप्शन में लिखा है, “ एन अर्ली डोज ऑफ विटामिन मॉम.” फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

 

जुबिन ने अस्पताल के बिस्तर से भी शेयर की थी तस्वीरइससे पहले अस्पताल के बिस्तर से जुबिन ने अपनी तस्वीर शेयर की थी और फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था. सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "आप सभी के ब्लेसिंग्स के लिए थैंक्यू, भगवान की निगाह मुझ पर थी और उन्होंने मुझे उस घातक एक्सीडेंट में बचा लिया. मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और वॉर्म प्रेयर्स के लिए थैंक्यू."

जुबिन वर्कफ्रंटबता दें कि जुबिन ने कई हिट गाने गाए हैं. उन्होंने ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’, ‘तुझे कितने चाहने लगे हम’,’ तुम ही आना’,’ बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘तो आएंगे हम’, ‘गजब का है दिन’ जैसे कई पॉपुलर हिट के साथ खुद की इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में टॉप सिंगर्स में से एक के रूप में पहचान बनाई है. 

ये भी पढ़ें:-Divyanka Tripathi Birthday: दिव्यांका त्रिपाठी को भी करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, हैरान कर देंगी एक्ट्रेस से जुड़ी ये बातें