बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है. उनकी कॉमेडी-कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज होने वाली है. फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. 'जॉली एलएलबी 3' के सर्टिफिकेशन से लेकर रनटाइम तक की डिटेल्स भी सामने आ गई है.

Continues below advertisement

'जॉली एलएलबी 3' में हुए ये बड़े बदलाव

  1. सेंसर बोर्ड ने 'जॉली एलएलबी 3' में कुछ शब्दों को हटाने और कुछ सीन्स में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं.
  2. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जहां भी शराब का ब्रांड दिखाई दे रहा था, अब उसे ब्लर कर दिया गया है.
  3. सीबीएफसी ने फिल्म से पहले ही पुराने डिस्क्लेमर को हटाकर एक नया डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा था.
  4. मेकर्स से 'जॉली एलएलबी 3' में एक जगह और साल का काल्पनिक नाम जोड़ने के लिए भी कहा गया था.
  5. वहीं सीबीएफसी ने 'f****r' शब्द को हटाने का निर्देश दिया है.
  6. फिल्म में पुलिस के एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने वाले सीन है, जिसे थोड़ा एडिट करवाया गया है.
  7. एक संवाद को उचित रूप से संशोधित करके 'इमरजेंसी क्लॉज' में बदल दिया गया है.
  8. एक और सीन में, जानकी (सीमा बिस्वास) की ढोई जा रही एक फाइल पर लगे लोगो को भी ब्लर किया गया है.
  9. एक डायलॉग था जिसे 'जानकी अम्मा का गांव सिर्फ एक...चेक मुंह पर फेंक के मारा' से बदल दिया गया है.

Continues below advertisement

जॉली एलएलबी 3: सेंसर सर्टिफिकेशन, रनटाइम और स्टार कास्टइन तमाम बदलावों के बाद सीबीएफसी ने 2 सितंबर को 'जॉली एलएलबी 3' को यू/ए सर्टिफिकेशन दिया है. अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म का रनटाइम 157.16 मिनट यानी 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड हो गया है. 'जॉली एलएलबी 3' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.