अक्षय कुमार इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की नोंक-झोंक देखने को मिलने वाली है. जॉली एलएलबी सीरीज की ये तीसरी फिल्म है जिसमें एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म को लेकर बज काफी तगड़ा है इसी वजह से ये फिल्म एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज होने में अभी 2 दिन बाकी हैं और इसने करोड़ों में कमाई कर ली है.

Continues below advertisement

जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि ये पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करने वाली है.

एडवांस बुकिंग से छाप लिए करोड़ों

Continues below advertisement

जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने कल की तुलना में अब तक डबल कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग से 2.51 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म के 3 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और शोज भी 4037 हैं. एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके शोज बढ़ाए जा सकते हैं.

पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन

जॉली एलएलबी 3 पहले दिन अच्छी कमाई करने वाली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 13-15 करोड़ की कमाई करने वाली है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म से अमृता राव भी 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके साथ ही सौरभ शुक्ला का वो ही अंदाज देखने को मिलने वाला है. जॉली एलएलबी 3 को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Star Cast Fees:अक्षय कुमार ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानें- अरशद वारसी से सौरभ शुक्ला समेत बाकी स्टार्स ने कितनी ली फीस?