नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने 6 दिनों में दिनों में 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल बुधवार को इस फिल्म ने 5.89 करोड़ की कमाई की.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़, पांचवे दिन 9.07 करोड़ और छठे दिन दिन 5.89 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 72.68 करोड़ कमा चुकी है.
#JollyLLB2 remains STRONG... Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr, Tue 9.07 cr, Wed 5.89 cr. Total: ₹ 72.68 cr. India biz.
इस तरह अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. यहां आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म हॉलीडे ने सात दिनों में 66.30 करोड़ और बेबी ने 63.82 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं