Box Office: 'जॉली एलएलबी-2' को मिली अच्छी ओपनिंग, लेकिन 'रईस' से रह गई पीछे
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 11 Feb 2017 11:42 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' की रिलीज हो गई है और इस फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपेनिंग मिली है. इस फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 13.65 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के साथ ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपेनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. लेकिन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. ऋतिर रोशन की फिल्म काबिल के साथ रिलीज होने के बावजूद 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की थी.
'जॉली एलएलबी– 2' के मुकाबले 'रईस' कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. 'जॉली एलएलबी-2' को 3600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और रईस 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
'जॉली एलएलबी– 2' के साथ कोई और फिल्म नहीं रिलीज हुई है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार की छु्ट्टी का पूरा फायदा इस फिल्म को मिलेगा और इस वीकेंड ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर इस फिल्म की कहानी पहले वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ से ज्यादा अलग नहीं है. प्लॉट वैसा ही है बस शहर और किरदार बदल गए हैं. जज सौरव शुक्ला ही हैं. वकील बोमन ईरानी की जगह इसमें अन्नू कपूर हैं. अक्षय कुमार ने मेहनत खूब की है लेकिन जॉली का का जिक्र होते ही कहीं ना कहीं अरशद वारसी दिमाग में आ जाते हैं. अरशद ने जॉली के कैरेक्टर में जो मासूमियत और भोलापन भर दिया था उसे अक्षय कुमार नहीं उतार पाए हैं. पढ़ें मूवी रिव्यू-