नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म मेकर मिलाप झवेरी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'एसएमजे' की शूटिंग शुरू कर दी है. फैंस को काफी समय से जॉन की किसी हिट फिल्म का इंतजार है. झवेरी ने सोमवार को ट्विटर पर जॉन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी. तस्वीर में जॉन फिल्म का क्लैप-बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "और हमने शूटिंग शुरू कर दी! 'एसएमजे' का मुहूर्त शूट पूरा हुआ. जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और भूषण सर का शुक्रिया." जॉन मिलाप झवेरी और मनोज बाजपेयी के साथ 'डायलॉगबाजी और एक्शन लिए भी तैयार हैं. मुहूर्त शूट में नदारद मनोज ने कहा कि वह जल्द ही फिल्म की टीम में शामिल होंगे. इसके साथ ही जॉन अब्राहम जल्द ही आने वाली फिल्म 'परमाणु' में नजर आने वाले हैं. 'परमाणु' 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.