नई दिल्ली: जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. फिल्म ने छह दिनों में करीब 58 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि आंकड़े फिर भी बेहतर बताएं जा रहे हैं.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बाटला हाउस ने रिलीज़ के छठे दिन मंगलवार को 4.78 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 15.55 करोड़ रुपए, दूसरे दिन शुक्रवार को 8.84 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 10.90 करोड़, चौथे दिन रविवार को 12.70 करोड़ और पांचवें दिन 5.05 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की. फिल्म की अब तक कुल कमाई 57.82 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें:

Lakme Fashion Week: करिश्मा कपूर सहित इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें

पूरे राजकीय सम्मान के साथ मशहूर संगीतकार खय्याम सुपुर्दे खाक, सोनू निगम ने दिया जनाजे को कंधा, कई दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद


 





'बाटला हाउस' में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आए रहे हैं, जिन्होंने साल 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था. बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 2750 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.


आपको बता दें कि ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर, राजेश शर्मा और रवि किशन जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. फिल्म को जॉन अब्राहम, दिव्या कुमार खोसला, भूषण कुमार और कृष्णा कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...