Jio World Christmas Party: अंबानी परिवार ने बुधवार को जियो वर्ल्ड में शानदार क्रिसमस पार्टी (Jio World Christmas Party) का आयोजन किया है. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई दिग्गज कई सितारों ने पत्नी और बच्चों के साथ शिरकत की. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) से लेकर फरदीन खान (Fardeen Khan) जैसे सितारे इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लाडली बेटी नितारा (Nitara) भी नजर आईं. सभी सितारों और उनके बच्चों की फोटोज सामने आई हैं.
अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी पार्टी में आईं नजरफोटो में देखा जा सकता कि फरदीन खान अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैपराजी के सामने बच्चों के साथ पोज देकर फोटोज़ भी क्लिक करवाईं. इस दौरान फरदीन खान कैजुअल लुख में दिखाई दिए. वहीं, पार्टी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी नजर आईं.
शरद केलकर भी बेटी के साथ पार्टी में पहुंचेक्रिसमस पार्टी में शरद केलकर भी अपनी बेटी के साथ दिखाई दिए. उन्होंने फोटोग्राफर के सामने बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. अंबानी की इस क्रिसमस पार्टी का आयोजन बड़े लेवल पर किया गया है. इस लैविश पार्टी में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे के मशहूर सेलेब्स भी पहुंचे हैं. शब्बीर आहलूवालिया भी पत्नी और बच्चों के साथ क्रिसमत पार्टी में दिखाई दिए. सभी सितारे बनक-ठनकर पार्टी में पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- 'डंकी' ने खत्म कर दिया 'एनिमल' का 'खूनी' खेल, थिएटर से गायब हो गई रणबीर कपूर की फिल्म!