Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट ने 12 साल में की 18 फिल्में, 11 रहीं हिट, फिर अब बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुआ बुरा हाल
Jigra Box Office Collection Day 7: आलिया भट्ट के सहारे करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शंस' को बेहतर भविष्य की उम्मीदें थीं, लेकिन एक्ट्रेस की हालिया रिलीज 'जिगरा' ने उन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
Alia Bhatt Box Office Record: आलिया भट्ट की जिस फिल्म से करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स को उम्मीद थी कि शायद इससे रेवन्यू में कुछ इजाफा हो, वो पूरी होते नहीं दिख रही. आलिया भट्ट की 'जिगरा' इन उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आई.
'जिगरा' का बजट और कलेक्शन
आलिया भट्ट की 'जिगरा' की न तो ओपनिंग अच्छी थी और न ही फिल्म दशहरे की छुट्टी का फायदा लेते दिखी. फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है. जबकि फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये की ही कमाई की. आज फिल्म के रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं.
उसके बावजूद फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 7वें दिन रात 10:20 बजे तक 1.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 22.45 करोड़ रुपये ही हो पाया है.
View this post on Instagram
11 हिट देने के बाद 'जिगरा' का हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आलिया भट्ट ने 18 फिल्में की हैं. जिनमें से 10 हिट और 1 ब्लॉकबस्टर रही. वहीं एक फिल्म एवरेज रही. आलिया के करियर की सबसे खराब फिल्मों पर नजर डालें तो 'शानदार' (2015) ही नजर आती है. उसके बावजूद उस फिल्म ने 43 करोड़ कमा लिए थे.
लेकिन 'जिगरा' फ्लॉप होने की रेस में इस फिल्म से भी आगे निकल गई है. जैसा कलेक्शन दिख रहा है उसे देखकर लग नहीं रहा कि फिल्म इतनी भी कमाई कर पाएगी. फिल्म को न तो रिव्यूज अच्छे मिले और न ही ऑडियंस का प्यार.
वजह थी फिल्म की कहानी का कमजोर होना. साथ ही, बची हुई कसर दिव्या खोसला कुमार की इसी साल आई 'सावी' से कंपेरिजन ने फिल्म का बेड़ा गर्क कर दिया.
धर्मा प्रोडक्शन्स के बहुरेंगे दिन
फाइनेंशियल ईयर 2023 की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की ओर से बताई गई रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की कंपनी ने 1044 करोड़ रुपये के रेवन्यू के साथ सिर्फ 16 करोड़ का ही मुनाफा कमाया था, जो बहुत कम है.
हालांकि, ऐसी खबरें भी आई हैं कि कंपनी सारेगामा इंडिया के साथ हाथ मिला सकती है और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी की रेस में है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी के दिन जरूर बदल सकते हैं.