Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की 'जिगरा' का नहीं चला जादू? इतने में सिमटा ओपनिंग कलेक्शन
Jigra Box Office Collection Day 1: 'जिगरा' थिएटर्स में दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित होती दिख रही है. आलिया भट्ट स्टारर और वेदांग रैना की फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो है.
Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन-ड्रामा इस फिल्म में आलिया का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस बेताब थे. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है. 'जिगरा' थिएटर्स में दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित होती दिख रही है क्योंकि फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो है.
कोइमोइ के मुताबिक 'जिगरा' ने एडवांस बुकिंग में 56.1 लाख रुपए कमाए थे. इससे ही अंदाजा हो गया था कि फिल्म की ओपनिंग स्लो रहेगी. अब सैकनिल्क ने पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक (रात 10 बजे) कुल 4.25 करोड़ रुपए बटोरे हैं.
View this post on Instagram
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से क्लैश का असर!
'जिगरा' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से हुआ है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन अब तक 5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. यानी आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म को कहीं ना कहीं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ क्लैश का नुकसान हुआ है.
'जिगरा' की स्टार कास्ट
फिल्म 'जिगरा' को वासन बाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है. फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना और मनोज पाहवा अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं.
आलिया भट्ट और वेदांग रैना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट के पास स्पाई-थ्रिलर 'अल्फा' है जिसमें वे शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे 'लव एंड वॉर' में दिखेंगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे. वेदांग रैना ने 'जिगरा' से अपना सिल्वर स्क्रीन डेब्यू किया है. इससे पहले वे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' में दिखे थे. इस फिल्म से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में गोल्डन सिल्क साड़ी पहन पहुंचीं जया बच्चन, रानी मुखर्जी संग लगाई खूब गपशप