Sidharth Malhotra and Nora Fatehi: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड​​ फिल्म इंडस्ट्री की यंग ब्रिगेड के बेहद पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपने एक्टिंग स्किल दिखाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. वहीं वे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी( Kiara Advani) के साथ अपने अफेयर को लेकर भी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. ये लव बर्ड्स कई मौके पर स्पॉट किए गए हैं जिससे साफ है कि दोनों के बीच कुछ तो है.

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का प्रमोशन भी कर रहे हैं. वे जल्द ही टीवी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के सेट पर भी फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस शो का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है.

ऐसे ही एक प्रोमो में सिद्धार्थ मल्होत्रा नोरा फतेही के साथ डांस मूव्स से झलक दिखला जा के फ्लोर पर फायर लगाते नजर आ रहे हैं.

नोरा फतेही के साथ सिद्धार्थ के डांस मूव्स बना रहे दीवानासिद्धार्थ की फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं फिल्म में, नोरा फतेही भी माणिके सॉन्ग पर मल्होत्रा ​​​​के साथ सिजलिंग डांस करती नजर आएंगी. फिलहाल ये सॉन्ग काफी लाइमलाइट में है. अब तक इस गाने को YouTube पर 75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.और यह लगातार चौथे हफ्ते भी ट्रेंड कर रहा है.

सिद्धार्थ ​​और नोरा फतेही ने स्टेज पर लगाई आगनोरा और सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो माणिके सॉन्ग में नजर आ ही रही है. वहीं ये दोनों कलाकार झलक दिखला जा के सेट पर इस गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए. प्रोमों में इस रियलिटी शो के जज माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी सिद्धार्थ और नोरा की डांस परफॉर्मेंस को बेहद एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

 

वीडियो पर कियारा के रिएक्शन का इंतजारवहीं सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और नोरा के झलक दिखला जा के सेट पर डांस करने का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं हालांकि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अभी तक इस वीडियो पर रिएक्शन नहीं दिया है.  

उम्मीद है कि उन्हें भी यह वीडियो पसंद आएगा. टी-सीरीज़ और मारुति इंटरनेशनल द्वारा निर्मित, इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म थैंक गॉड 25 अक्टूबर को दीवाली पर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

वेब सीरीज में भी नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रावर्क फ्रंट की बात करें, मल्होत्रा ​​​​ने अपने दो अपकमिंग प्रोजेक्ट, मिशन मजनू और थैंक गॉड का काम पूरा कर दिया है. फिलहाल वह धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली योद्धा में बिजी हैं. मल्होत्रा ​​पॉपुलर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने जा रही एक वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंक्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट? बहन Shaheen Bhatt ने इस तरह ट्रोलर्स की बोलती की बंद, जानें- क्या कहा