जब इनकम टैक्स के एक मसले में फंसे थे जीतेंद्र, रेखा ने की थी मदद, ऑफिसर्स को खुद परोसा था नाश्ता
Rekha Helped Jeetendra: जीतेंद्र और रेखा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी शानदार थी, असल लाइफ में भी वे उतने ही क्लोज हैं. इसीलिए जब एक बार जीतेंद्र को मदद की जरूरत पड़ी तो रेखा ने तुरंत हामी भर दी.
Rekha Helped Jeetendra: एक दौर में जीतेंद्र और रेखा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती थी. दोनों स्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए. जीतेंद्र और रेखा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी शानदार थी, रियल लाइफ में भी वे एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. ऐसे में जब जीतेंद्र एक बार एक मुसीबत में फंसे तो रेखा ने एक अच्छे दोस्त की तरह उनकी मदद की. इस बारे में खुद जीतेंद्र ने खुलासा किया है.
10 अक्टूबर को रेखा का बर्थडे था और इस मौके पर जीतेंद्र ने पुरानी यादें ताजा कीं. फिल्मफेयर को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे वे एक बार इनकम टैक्स से जुड़े एक मामले में फंस गए थे. तब इसे सुलझाने में रेखा ने उनकी मदद की थी. जीतेंद्र ने कहा कि जब उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ने इनकम टैक्स से जुड़े मामले पर ध्यान दिया, तो उन्होंने कहा कि ऑफिसर्स रेखा के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलकर खुश हो जाएंगे.
अपने हाथों से रेखा ने ऑफिसर्स को परोसा नाश्ता
जीतेंद्र ने तब चार्टर्ड अकाउंटेंट का सलाह मानी और रेखा से बात करके सारा हाल कह सुनाया. अब रेखा तो दोस्त थीं, वे कैसे मदद ना करतीं, वे तुरंत इसके लिए तैयार हो गईं. जीतेंद्र कहते हैं- वो ऑफिसर्स के साथ अच्छा बर्ताव करने के लिए अपनी हद से आगे निकल गईं और तो और उसने उन्हें अपने हाथों से नाश्ता भी परोसा. फैन बॉय निराश हो गया और मेरी टैक्स से जुड़ी सारी प्रॉब्लम हल हो गईं. अब आप ही बताइए, ऐसा कौन करता है? जब तक वह सच्चा दोस्त न हो. ऐसी कई मिसालें हैं जब वो वहां रॉक सॉलिड रही हैं. 'रेखा मेरी जान हैं और यारों का यार है.
इन फिल्मों में साथ दिखे जीतेंद्र-रेखा
जीतेंद्र और रेखा ने एक साथ एक बेचारा (1972), अनोखी अदा (1973), सुनतन (1972), कर्मयोगी (1978) और जुदाई (1980) में काम किया. वे जल महल (1980), मांग भरो सजना (1980), मेहंदी रंग लाएगी (1982) ), मेरा पति सिर्फ मेरा है (1990) और शेषनाग (1990) जैसी कई फिल्मों में भी साथ नजर आए.
ये भी पढ़ें: Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' का सफर शानदार, हर किरदार में फूंकी जान