Jaya Prada Tragic Love Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन जया प्रदा अक्सर अपने पॉलिटिकल बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. 70 से 80 के दशक में एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की टॉप की हिरोइंस की लिस्ट में शामिल था. उस दौर में हर बड़े फिल्म मेकर की जुबां पर सिर्फ जया का नाम होता है. आलम ये था कि फिल्म में जया का नाम सुनते ही फैंस रिलीज से पहले उसे हिट घोषित कर दिया करते थे. एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर में आसमान छूती ऊंचाइयों को छुआ है. लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी तनाव भरी थी.
कैसे शुरू हुआ बॉलीवुड सफर (Jaya Prada Debut)जया प्रदा ने साल 1974 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म भूमि कौसम में अपने डांस से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद फेमस डायरेक्टर कसीनाधुनी विश्वनाथ ने साल 1976 में आई फिल्म सिरि सिरि मुव्वा का रिमेक बनाया था. इस फिल्म का नाम था सरगम. ये फिल्म साल 1979 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी इस फिल्म से जया प्रदा ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
इस फिल्म ने एक्ट्रेस की किस्मत पलट कर रख दी थी. ये फिल्म जया प्रदा की लाइफ गेम चेंजर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से जया बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं.
शादी के बाद खत्म हुआ बॉलीवुड करियर (Jaya Prada Personal Life)
जया प्रदा जिस वक्त अपने करियर की पीक पर थीं उनके आगे फिल्म ऑफर्स की लाइन लगी रहती थी. एक्ट्रेस की बॉन्डिंग श्रीकांत नाहटा से काफी अच्छी वो उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी थी.
बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, साल 1984 में आई 'हैसियत' के बाद एक्ट्रेस के घर पर इंकमटैक्स की रेड पड़ी थी. इस वक्त श्रीकांत नाहटा ने ही एक्ट्रेस की मदद की थी. जिसके बाद जया और श्रीकांत नाहटा की दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई .
इसके बाद 1986 में एक्ट्रेस ने प्रोड्यूस से शादी कर ली थी.
श्रीकांत नाहटा और जया प्रदा की शादी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई थी. वजह ये थी कि एक्ट्रेस पहले से ही शादीशुदा व्यक्ति से शादी कर रही थीं. पहली शादी से श्रीकांत नाहटा को तीन बच्चे भी थे. श्रीकांत नाहटा ने जया से शादी के बाद भी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. इस शादी के बाद जया प्रदा को दूसरी औरत का टैग मिल चुका था. बॉलीवुड में उनके साथ फिल्म मेकर्स काम करने से कतराने लगे थे.
एक समय ऐसा आया जब जया प्रदा ने श्रीकांत नाहटा से अलग लेने का फैसला कर लिया. एक्ट्रेस उनका घर छोड़ कर अलग रहने लगीं.
बहन के बेटे को जया प्रदा ने लिया गोद
श्रीकांत नाहटा और जया प्रदा का कोई बच्चा नहीं थी. जिसके कारण एक्ट्रेस ने अपनी बहन से एक बच्चे को गोद लिया. इस बच्चे को जया ने सिध्दू नाम दिया था. जया ने इसे सगी मां से बढ़कर प्यार दिया. सिद्धू तमिल इंडस्ट्री में काम करते हैं.
1986 में एक इंटरव्यू में जया ने एक शादीशुदा से अपने रिश्ते पर बात की. बॉलीवुड मेमोरिज के मुताबिक जया से पूछा गया, 'आप एक शादीशुदा के साथ इतने सीरियल रिलेशनशिप में कैसे आ गई?' इस पर जया ने कहा, 'ये बस हो गया. वो मेरे प्रोड्यूसर थे और वो मेरे मुश्किल दिनों में से एक थे. जब कोई आपके लिए प्यार से कुछ करता है तो धीरे-धीरे आप उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.'
जया ने ये भी कहा था कि 'हर औरत चाहती है कि उसे प्यार मिले और उसकी शादी हो. मैंने भी यही चाहा.'
इस रिश्ते पर श्रीकांत की फैमिली का क्या रिएक्शन था? इस जया ने कहा था, 'उनके परिवार को भी पता था. हमने इस रिश्ते को कभी छुपाकर नहीं रखा.'