Jaya Bachchan:  बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन मीडिया से काफी खार खाती हैं वो अक्सर पैपराजी पर कहीं भी बरस जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी पैपराजी पर भड़कने की वीडियो जब-तब वायरल होती रहती हैं और यूजर्स इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी करते हैं. वहीं जया बच्चन ने पहली बार वजह बताई है कि वो पैपराजी से नाराज क्यों रहती हैं.


पर्सनल लाइफ में इंटरफेयरेंस पसंद नहीं
वेटरेन एक्ट्रेस ने कहा कि वह मीडिया की स्टीरियोटाइपिंग सेलिब्रिटिज के बारे में 'बहुत स्ट्रॉन्गली' फील करती हैं. नव्या के पॉडकास्ट पर लेटेस्ट एपिसोड लाइमलाइट एंड लेमन्स पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बात करते हुए  जया ने कहा ' वह पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने वाले लोगों' से नफरत करती हैं.


जया ने कहा, "मुझे इससे नफरत है. मैं इसको क्रिटिसाइज करती हूं. मैं उन लोगों का तिरस्कार करती हूं जो आपकी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करते हैं और उन प्रॉडक्ट को बेचकर अपना पेट भरते हैं. मुझे इससे नफरत है, मुझे ऐसे लोगों से घृणा है, मैं हमेशा उनसे कहती हूं, मैं कहती हूं, आपको शर्म नहीं आती है.' जब नव्या ने पूछा कि क्या जया जानती थीं कि जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया तो ये सब होगा? इस पर जया ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी 'इसे पूरा नहीं किया' और न ही 'इसका समर्थन' किया. उन्होंने ये भी कहा कि .ये सब उन्हें परेशान करता है.






काम के बारे में बात करने पर फर्क नहीं पड़ता
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं बहुत स्ट्रॉन्गली फील करती  हूं और ऐसा नहीं है कि यह आज है, मैंने इसे पहले दिन से महसूस किया है. अगर आप मेरे काम के बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आप कहते हैं, 'वह एक खराब एक्ट्रेस है और उसने ये फिल्म बुरी की या वह अच्छी नहीं लग रही है', क्योंकि यह एक विजुअल मीडिया है, बुरा मत मानो. लेकिन बाकी मुझे बुरा लगता है. क्योंकि जो लोग देखते हैं वो इसे एक सेकंड के लिए देखते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं."


सेलेब्स की वीडियो की जाती हैं एडिट
जया ये भी कहती है कि सेलेब्स की रिकॉर्ड की गई वीडियो एडिट किए जाते हैं और फिर अलग-अलग प्लेटफार्मों पर डाल दिए जाते हैं. वो कहती हैं, "वो क्या लेते हैं और क्या कहते हैं ये दो अलग-अलग चीजें हैं. तो आपको इसे करने की आजादी है, मेरी आजादी के बारे में क्या?"


पैपराजी से जया ने पूछा था कौन हो तुम
बता दें कि हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के लिए जया और नव्या पहुंची थीं. इस दौरान तस्वीर क्लिक करते समय एक पैपराज़ी गिर गया और जया ने कहा आप दोगुने और गिरेंगे.इसके बाद जया ने पैपराज़ी से यह भी पूछा, “आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं? कौन सी मीडिया से हैं?” उनकी ये वीडियो काफी वायरल हुई थी और लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया.





ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक को Kiss करने पर शेफाली जरीवाला को क्यों आता है गुस्सा, खुद बताई वजह