अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने इंटरनेट को एंग्जाइटी अटैक की वजह बताया. ये सुनकर नेटिजन्स एक्ट्रेस पर बुरी तरह भड़कते नजर आए.  

जया बच्चन ने इंटरनेट को बताया तनाव की वजह

नव्या नवेली के पॉडकास्ट में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'नव्या, तुम्हारी पीढ़ी में तो यही होता है कि 'कॉल का जवाब जल्दी दो, मैसेज का जवाब जल्दी दो. जब हम बच्चे थे, तब हमने चिंता के दौरे के बारे में कभी कुछ सुना ही नहीं था.

श्वेता ने नहीं किया मां जया का सपोर्ट

जया बच्चन ने आगे कहा कि, ‘बचपन की तो बात ही छोड़िए, हमने अपनी मिडिल एज में भी इसके बारे में कभी नहीं सुना. ये पीढ़ी इंटरनेट की वजह से ही तनाव में है.’ हालांकि जया बच्चन की बात पर श्वेता ने उनका सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि, 'चिंता हमेशा से होती थी. लेकिन इसपर बात नहीं होती. अब ये सब ज्यादा वोकल हो गया है.'

यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जया बच्चन के इस बयान को लेकर उन्हें तीखी बातें सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘मुझे तो ऐश्वर्या और आराध्या के लिए बुरा लग रहा है..’ दूसरे ने लिखा कि, ‘इनकी तो पूरी फैमिली ही टॉक्सिक है. सब एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं.’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि, ‘सारी चिड़चिड़ी औरतें ही तनाव की बातें करती हैं. ये देखकर मुझे तनाव हो रहा.’ एक यूजन ने कमेंट में कहा कि, ‘ये तो टिपिकल इंडियन फैमिली जैसी है भाई..’

ये भी पढ़ें -

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का वो एपिसोड, जिससे फैंस को लगा था सदमा, आज तक नहीं टूटा इसकी टीआरपी का रिकॉर्ड