Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan Coolie Accident: साल 1982 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जानलेवा हादसे का शिकार हो गए थे. उस दर्दनाक हादसे के बाद काफी समय तक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालत बेहद खराब रही थी और उस वक्त पूरा हिंदुस्तान बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा था. फैंस और परिवार की दुआ के असर के चलते अमिताभ ठीक हो गए थे. लेकिन बिग बी के उस हादसे का असर उनके परिवार पर कैसा रहा, इसकी जानकारी में बिग बी की लेडी लव और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने दी थी. 


'कुली' हादसे से ऐसी हो गई थी जया बच्चन की हालत


जया बच्चन ने रेंजेव्यू विद सिमी गरेवाल चैट शो के दौरान 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुए दर्दनाक हादसे पर खुलकर बात की थी. जया बच्चन ने बताया था कि- उस हादसे के बाद अमिताभ को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रहे थे. जैसे ही मैंने ये खबर सुनी तो मैं भागी-भागी हॉस्पिटल पहुंची, जहां मेरे देवर ने मुझसे कहा कि आप कहां थी हम आपको खोज रहे थे. मैंने उनसे कहा कि मैं बच्चों को देखने के लिए घर गई थी. मैंने उस वक्त देखा कि डॉक्टर उनके (अमिताभ बच्चन) दिल के पंप को कर रहे थे. लेकिन वो कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे. मेरे हाथ में हनुमान चालीस था. 


डॉक्टर ने अमिताभ को मरा हुआ बताया- जया बच्चन


जया बच्चन (Jaya Bachchan) के मुताबिक-  उस समय मेरे करीब से डॉक्टर दस्तूर पास से गुजरे और उन्होंने मुझसे उनके लिए दुआ करने के लिए कहा.लेकिन इसके तोड़ी देर के बाद मैंने देखा कि उनके (Amitabh Bachchan) पैर के अंगूठे को हिलते देखा और मुझे यकीन हो गया कि अब जल्द ठीक हो जाएंगे. उस समय में वह वेंटिलेटर पर काफी समय तक रहे थे. जहां डाक्टर्स ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था. लेकिन भगवान की कृपा से कुछ समय बाद सब कुछ ठीक हो गया.


यह भी पढ़ें- Holi 2023: इस बार बॉलीवुड में जबरदस्त होगी होली की धूम, पार्टियों में टिकट से होगी फैंस की एंट्री, मुंबई पुलिस ने जारी किया अलर्ट