Jaya Bachchan Net Worth: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ राजनीतिक सफर और सोशल सर्विस के लिए जानी जाती हैं. जया बच्चन अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो कुछ समय पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. जया बच्चन की फिल्म में एक्टिंग देखकर फैंस दीवाने हो गए थे. उनका फिल्म में गुस्से वाला अवतार देखकर फैंस को उनका पैपराजी को डांटना याद आ गया था. 

Continues below advertisement


 जया बच्चन ने 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और अब वो 75 साल की हो चुकी हैं. जया को इंडस्ट्री में 60 साल हो चुके हैं. राजनीति में भी समाजवादी पार्टी से वो चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. पांचवीं बार भी समाजवादी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज रही है. अपने फिल्म और राजनीतिक करियर में जया बच्चन ने खूब पैसा कमाया है. उनकी नेट वर्थ सुनकर आप चौंक जाएंगे.


इतने करोड़ की मालकिन हैं जया बच्चन



  • जया बच्चन ने शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 1001 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

  • जया बच्चन पर देन दारी 105.64 करोड़ है. उन्होंने 2018 में ये पत्र दाखिल किया था.

  • जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं. अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं. 


जया के पास है सिर्फ एक गाड़ी



  • 2018 के अपने एफिडेविट में ये जानकारी दी गई थी कि जया बच्चन के पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है, उनके पास सिर्फ एक यही गाड़ी है.

  • वहीं, अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं.


जया बच्चन के पास कहां-कहां है जमीन


जया ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिटेल्स भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि बिग बी और उनके पास भोपाल, नोएडा, दिल्ली, पुणे, गांधीनगर और मुंबई के अलावा फ्रांस के ब्रोगोन प्लगेस में 3,175 स्क्वायर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है. जया बच्चन के पास लखनऊ के काकोरी में 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रूपये है.


हेमा मालिनी से कई ज्यादा है संपत्ति
हेमा मालिनी ने साल 2019 के चुनावों के हल्फनामे में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक उनके पास कुल 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसमें से 114 करोड़ उनकी और 135 करोड़ पति धर्मेंद्र की है.


बता दें जया बच्चन को पांचवी बार समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजने जा रही है. जया जल्द ही नामांकन फाइल करेंगी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो जया आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. उनके पास अभी कई फिल्में हैं. जया बच्चन अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अपने बात करने की तरीके की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Anurag Dobhal ने शख्स को मारा था थप्पड़, अब सपोर्ट में आए बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल, कही डाली ये बात