Amitabh Bachchan Wish Jaya Bachchan Birthday: एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन जया बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दिग्गज अभिनेत्री 76 साल की हो गई हैं. जया ने अपने फिल्मी करियर में तमाम यादगार फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. आज भी वे लोगों के लिए मासूम सी 'गुड्डी' ही हैं. हाल ही में जया ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. इन सबके बीच दिग्गज अदाकारा के स्पेशल डे पर आज उन्हें तमाम सेलेब्स और फैंस जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं जया के पति और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में अपनी श्रीमती जी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.


अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया को बर्थडे किया विश
अमिताभ बच्चन ने अपनी मिसेज जया बच्चन के बर्थडे पर अपने ब्लॉग में दिल छू लेने वाली बातें लिखीं. बिग बी ने  लिखा, "यह एक और फैमिली मेंबर के जन्म की सुबह है..जिसके लिए किसी एक्सपलेशन की जरूरत नहीं है .. बैटर हाफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, और उनके लिए सभी विशेज के लिए ग्रेटिट्यूड शो किया जाता है .. "अमिताभ ने आगे अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने जया बच्चन के जन्मदिन के लिए क्या किया. बिग बी ने लिखा, "आधी रात को पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था. !"




अमिताभ-जया की जोडी रियल ही नहीं रील लाइफ में भी हिट
बिग बी और जया बच्चन ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रहे हैं. दोनो हमेशा कपल गोल तो  सेट करते ही रहे हैं. वहीं वे एक साथ कई आइकॉनिक फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं. 'अभिमान' से लेकर 'शोले', 'जंजीर' और 'कभी खुशी कभी गम' तक इस जोड़ी ने एक साथ कईं फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फैंस इस जोड़ी को फिर किसी फिल्म में साथ देखने का इंतजार कर रहे होंगे.




जया बच्चन करियर
जया बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें ओर उन्होंने बंगाली सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 15 साल की उम्र ममें बंगाली फिल्म महानगर से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और 1971 में आई गुड्डी से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने तमाम हिट फिल्में दीं. उनकी शानदार फिल्मों में शोर, कोशिश, जवानी दिवानी, बावर्ची. बंसी बिरजू, पिया का घर, परिचय, फागुन, गाय और गोरी, अनामिका, जंजीर, अभिमान, नया दिन नई रात, दिल दीवाना, चुपके चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, हजार चौरासी की मां, फिजा, कल हो ना हो, लागा चुनरी में दाग, की एंड का और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सहित तमाम फिल्मों शामिल हैं.


जया बच्चन अब राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं और वे समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका ये पांचवा कार्यकाल है. 


ये भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, 'मैदान' से क्लैश के बीच मेकर्स का बड़ा फैसला