Shah Rukh Khan House Pics: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में है. जो 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी रियल लाइफ की शानो-शौकत से रूबरू करवा रहे हैं. शाहरुख ने हिंदी सिनेमा में अपने कड़ी मेहनत से खूब नाम कमाया है. यही वजह है कि आज एक्टर एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं. शाहरुख मुंबई में 200 करोड़ के बंगले मन्नत में रहते हैं. आज हम आपको इसका टूर देने जा रहे हैं और बता रहे हैं कि आखिर कब किंग खान ने ये बगंला खरीदा था.....


किससे खरीदा था शाहरुख ने बंगला ?


ये बात साल 20001 की है. जब शाहरुख खान ने 'बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट' से 'विला विएना' खरीदा था. उस वक्त शाहरुख ने बंगला 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था. जिसका नाम सबसे पहले उन्होंने 'जन्नत' रखा था. लेकिन बाद में एक्टर ने इसे बदलकर 'मन्नत' कर दिया गया.  



ये थे मन्नत के असली मालिक


बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले मन्नत के मालिक केकू गांधी थे. तब इस बंगले को  'केकी मंजिल' के नाम से जाना जाता था. जहां पर गांधीजी के अभिभावक रहते थे. पीढ़ियों तक चला ये बंगला आखिर में जाकर नरीमन दुबाश को विरासत में मिला. इन्हीं से शाहरुख खान ने इसे खरीदा था, एक्टक को ये बगंला इसलिए पसंद था. क्योंकि समुद्र किनारे बना था.



विंटेज और मॉर्डन कॉम्बिनेशन से सजा है घर


बता दें कि 'मन्नत' 1920 के दशक का, ग्रेड III विरासत विला है, जिसमें आधुनिक वास्तुकला और सुंदर नक्केकाशी से तैयार किया गया है. शाहरुख खान के इस घर में आपको विंटेज,  मॉर्डन और स्टाइलिश इंटीरियर का मिश्रण देखने को मिलेगा. इस बंगले में सिर्फ शानदार बेडरूम ही नहीं, एक बॉक्सिंग रिंग, एक टेनिस कोर्ट और एक बड़ा सा पूल भी है.



घर में बना है एक बड़ा सा स्टडी रूम


शाहरुख के घर की इस वीडियो में आपको घर के बड़े से स्टडी रूम की झलक देखने को मिलेगा. जिसमें किताबों के अलावा एक्टर ने अपने सारे अवॉर्ड भी रखे हुए है.



बेडरूम जैसे शानदार है बंगले के बाथरूम


शाहरुख खान के बंगले में बने बाथरूम को भी ब्लैक और व्हाइट संगमरमर के फर्श के साथ खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. 



शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने सजाया है बंगला


किंग खान के इस खूबसूरत आशियाने को उनकी वाइफ गौरी खान चार साल की कड़ी मेहनत के बाद सुंदर बनाया था. इसके इंटीरियर की तस्वीरें गौरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.  आपको जानकर हैरानी होगी कि अब इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है. 



ये भी पढ़ें-


Jawan Movie Release Live: शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही रचेगी इतिहास! वर्ल्डवाइड कर सकती है 100 करोड़ की ओपनिंग