Jawan Review: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) का जादू एक बार फिर थिएटर  पर चलता नजर आ रहा है . 'पठान' के बाद एक्टर की अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) थिएटर्स में तहलका मचाने के लिए आ गई है. आज यानी 7 सितंबर को रिलीज़ हुई 'जवान' के रिव्यू काफी अच्छे मिल रहे हैं.



सोशल मीडिया पर थिएटर्स के अंदर की कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं जिनमें फैंस फिल्म के डायलॉग्स पर सीटी बजाते और म्यूज़िक पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच जवान की तारीफ उस सेल्फ क्लेम क्रिटिक ने की है जो अक्सर हर मूवी की बुराई ही करता है या सेलेब्स का मज़ाक ही उड़ाता है . वैसे तो आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं कमाल आर खान यानी केआरके की.


केआरके अक्सर बॉलीवुड स्टार्स का मज़ाक बनाते और उनकी फिल्मों को ट्रोल करते नजर आते हैं, लेकिन एक्टर ने 'जवान' की जमकर तारीफ की है और इसे शानदार फिल्म बताया है. कमाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो ट्वीट किए हैं पहले ट्वीट में उन्होंने ये जानकारी दी कि वो 'जवान' देख रहे हैं और दूसरे ट्वीट में उन्होंने इंटरवेल तक फिल्म कैसी है इसकी जानकारी दी है.

अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'इंटरवेल हो चुका है और अभी तक जवान शानदार फिल्म है. शानदार एक्शन, शानदार एक्टिंग, शानदार स्टोरी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक. ये फुल एंटरटेनमेंट है. उम्मीद है एटली सेकेंड हाफ में भी इस जादू को बरकरार रखेंगे.'










पूरी फिल्म देखने के बाद केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ''सिस्टम और करप्शन पर सीधा अटैक है जवान. शाहरुख ने दोनों किरदार निभाते हुए जबरदस्त एक्टिंग की है.दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपने किरदार शानदार तरीके से निभाए हैं.संजय दत्त एक अच्छा सरप्राइज हैं और विलेन के तौर पर विजय सेतुपति भी इप्रेसिव लगे हैं. फुल ऑन मसाला'



'जवान' को लेकर केआरके बहुत दिनों से लगातार ट्वीटर कर रहे हैं कभी ये 'जवान' को 'गदर 2' से कम्पेयर कर रहे हैं तो कभी इसकी एडवांस बुकिंग की जानकारी दे रहे हैं.