Jawan Box Office Prediction:  सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. वहीं अब शाहरुख खान भी ‘जवान’ के  साथ 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं. गुरुवार को मेकर्स ने ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज किया था जिसे देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर जिस कदर क्रेज दिख रहा है उसे देखते हुए अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी प्रीडिक्शन आने शुरू हो गए हैं.


 ट्रेड एनालिस्ट दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ऐसा कुछ कर सकती है जो इंडियन सिनेमा में अभी तक नहीं हुआ. चलिए जानते हैं ‘जवान’ कितने करोड़ की कमाई कर सकती है.


जवान’ से शाहरुख अपनी ही फिल्म पठान का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी और ये अब तक कि सबसे ज्यादा ओपनिंग (57 करोड़ रुपये) और लाइफ टाइम कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी हुई है. वहीं अब सुपरस्टार ‘जवान’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर चर्चा पहले से ही हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है और फिल्म मेकर्स ने दिलचस्प एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी करके आग में घी डालने का काम किया है. जवान के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शाहरुख अपनी ही फिल्म ‘पठान’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


जवान’ पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
जवान की एडवांस बुकिंग इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि ये फिल्म पहले दिन ही इतिहास रच सकती है. दरअसल ‘जवान’ के एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ही 10 करोड़ रुपयो के टिकट बिक गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘जवान’ पहले दिन 80 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है. दरअसल फिल्म जनमाष्टी के मौके पर रिलीज हो रही है और इसे छुट्टी का पूरा फायदा मिलेगा. वहीं ई टाइस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेल एनालिस्ट अतुल मोहन ने दावा किया है कि जवान की मार्केटिंग स्ट्रेटजी धांसू है. उन्होंने कहा, “ मेकर्स ने बेहद शानदार स्ट्रेटजी बनाई है. पहले टीजर जारी किया गया और फिर ट्रेलर लॉन्च किया गया. ये टाइमिंग फैंस के क्रेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी.”


‘जवान’ ग्लोबली पहले दिन कर सकती है 125 करोड़ का कलेक्शन
 वहीं अतुल मोहन ने जवान के ग्लोबली कलेक्शन को लेकर दावा किया है कि ये पहले दिन 125 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस 75 करोड़ की नेट कमाई कर लगी. और इसका ग्रॉस कलेक्शन देश में 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है. वहीं विदेशी मार्केट में ये आसानी से 20 से 25 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.


केआरके ने ‘जवान’ के कलेक्शन को लेकर की ये भविष्यवाणी
वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ ​केआरके ने भी एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’  के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में भविष्यवाणियां की हैं. केआरके ने ट्वीट किया, ''एसआरके ने भारत में जवान की 75 करोड़ की ओपनिंग पाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़ रुपये, वीकेंड में दुनिया भर में 400 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन.''


 






जवान’ में ये सितारे मचाएंगे धमाल
बता दें कि जवान को शाहरुख की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं. उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त जवान में स्पेशल कैमियों में नजर आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें :-'खूब कैचियां चली हैं', OMG 2 में सीन्स और डायलॉग्स काटे जाने पर भड़के गोविंद नामदेव, बोले- 'मेरा पूरा किरदार बर्बाद कर दिया...