Jawan 1st Day Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं अब रिलीज से पहले ही फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ गया है. बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने 'जवान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का खुलासा कर दिया है.


अतुल मोहन ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि 'जवान' के लिए जो प्रमोशन स्ट्रैटेजी अपनाई गई है उसका असर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, 'ट्रेलर लॉन्च से पहले ही टीजर और गाने रिलीज करने की वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज से ठीक पहले ट्रेलर रिलीज करना भी अच्छा कदम था.'


125 करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म!
अतुल मोहन आगे कहते हैं कि 'पठान' ने 57 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी और अब 'जवान' पहले दिन 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकता है. हालात देखकर लग रहा है कि 'जवान' पहले दिन के रिकॉर्ड को मिटाने और इतिहास बनाने के लिए तैयार है. अतुल के मुताबिक 'जवान' पहले दिन हिंदी रीजन में लगभग 70 करोड़ रुपए कमाएगी. वहीं साउथ रीजन में 20 करोड़ और वर्ल्डवाइड टोटल 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी.


शाहरुख खान ने किया अच्छा प्रमोशन!
बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने आगे कहा कि 'जवान' को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान ने अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल किया. उन्होंने #AskSRK चलाया और फिल्म की टीम भी फैंस से सीधे जुड़ रही है. साथ ही मीडिया रणनीतिकार करण तौरानी का भी कहना है कि 'जवान' की रिलीज से कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज करना शाहरुख खान का एक स्मार्ट कदम है। 


ये भी पढ़ें: Allu Arjun Inside Home Photos: 5 स्टार होटल से कम नहीं अल्लू अर्जुन का घर, दीवारों से फर्नीचर तक सब कुछ है क्लासिक