Javed Akhtar Maidaan Review: अजय देवगन की मच अवेटेड बायोपिक फिल्म मैदान आज 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय देवगन ने मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है.

Continues below advertisement

जावेद अख्तर ने किया मैदान का रिव्यूबीते दिन फिल्म की स्पेशल सेक्रीनिंग रखी गई जहां इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. गीतकार जावेद अख्तर ने भी अजय की फिल्म देखी और अब इसका रिव्यू किया है. तो आइए जानते हैं उन्होंने अपने रिव्यू में क्या कहा है.

अजय देवगन की एक्टिंग को बताया माइंड ब्लोइंग'मैदान' को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा थी. वहीं अब अजय की इस बायोपिक को दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच अब जावेद अख्तर ने भी फिल्म का रिव्यू किया है.

Continues below advertisement

गीतकार ने अजय देवगन की फिल्म को माइंड ब्लोइंग बताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने फिल्म देखी. ये एक ऐसी सच्ची कहानी है, जिसे देखने के बाद हर हिंदुस्तानी को गर्व महसूस होगा. लेकिन अफसोस हमारे देश में इस महान इंसान के अचीवमेंट के बारे में काफी कम लोगों को ही पता होगा. ये एक मस्ट वॉच फिल्म है. मैं फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, डायरेक्टर अमित शर्मा और अजय देवगन की माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस के लिए ढेर सारी बधाइयां देना चाहता हूं.

जावेद अख्तर ने 'एनिमल' को बताया था बेकार फिल्मकुछ दिन पहले जावेद अख्तर ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की फिल्म को लेकर भी रिव्यू किया था. उन्होंने रणबीर कपूर के फिल्म की आलोचना की थी. उन्होंने फिल्म को खतरनाक बताया था.

'मैदान' की कमाल की स्टारकास्ट'मैदान' की बात करें तो फिल्म की कास्टिंग कमाल की है. अजय देवगन के अलावा गजराज राव ने भी सॉलिड काम किया है. फिल्म में वे निगेटिव रोल में हैं. वहीं खिलाड़ियों के रोल में चैतन्य शर्मा, अमर्त्य रे, दविंदर गिल, सुशांत वेदांडे, तेजस रविशंकर, ऋषभ जोशी, अमनदीप ठाकुर, मधुर मित्तल, मननदीप सिंह सहित सभी एक्टर्स ने अपने किरदार को साथ न्याय किया है. फिल्म में प्रियामणि और नितांशी गोएल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

वहीं आज 11 अप्रैल को बॉक्‍स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' की टक्‍कर अजय देवगन की फिल्म से हुई है. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच बज बना हुआ था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है.  

ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: अक्षय-टाइगर की फिल्म को दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन?