Javed Akhtar On Marriage With Shabana Azmi: एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो द इनविंसिबल्स लेकर चर्चा में हैं. इस शो के पहले मेहमान उनके पिता सलीम खान थे. अब शो के दूसरे एपिसोड में राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर नजर आएंगे. अबराज खान ने सोशल मीडिया पर एपिसोड का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें जावेद अख्तर ने सक्सेसफुल शादी का राज बताया है.


क्या है सक्सेसफुल शादी की रेसिपी?


वीडियो में देखा जा सकता है कि जावेद अख्तर से अरबाज खान पूछते हैं कि एक सक्सेसफुल मैरिज की क्या रेसिपी है? इसके जवाब में जावेद कहते हैं, 'एक स्वतंत्र और मजबूत दिमाग वाली महिला फूलों से सजी सेज नहीं है. कहीं आपको पुश भी करना पड़ेगा, लेकिन ध्यान रहे आपको पुश बराबर करना है'. मालूम हो कि जावेद अख्तर ने साल 1984 में शबाना आजमी के साथ शादी रचाई थी. इससे पहले जावेद की पहली पत्नी स्क्रीनराइटर हनी ईरानी थीं. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनके नाम फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं.






पांच सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं जावेद अख्तर


मालूम हो कि जावेद अख्तर पिछले पांच दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें '1942: ए लव स्टोरी', 'सिलसिला', 'वीर जारा, 'जोधा अक्बर', 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में गाने लिखने के लिए जाना जाता हैं. इससे पहले वह सलीम खान के साथ मिलकर 'शोले', 'जंजीर' जैसी सुपरहिट फिल्में लिख चुके हैं.


इस फिल्म में नजर आएंगी शबाना आजमी


शबाना आजमी के वर्क फ्रंट की बात करें वह बहुत जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री नजर आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की ये फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज हो सकती है. इससे पहले शबाना आजमी What's Love Got to Do With It में नजर आई थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. 


यह भी पढ़ें-Kartik Aaryan Video: फैन ने बाइक से किया कार्तिक आर्यन का पीछा और दिया ऐसा किस, एक्टर की छूट गई हंसी