Javed Akhtar on Animal: इसमें कोई शक नहीं है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने दुनियाभर में अपना डंका बजाया है और 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को लेकर पहले भी कई दर्शकों अपनी आपत्ति जता चुके हैं. लेकिन, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जावेद अख्तर का भी जुड़ गया है. 


जावेद अख्तर ने हाल में ही 'एनिमल' का नाम लिए बगैर फिल्म पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह की फिल्म सुपरहिट होती है तो ये बड़ी खतरनाक बात है. औरंगाबाद में ‘अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में जावेद अख्तर समेत कई हस्तियों ने शिरकत की थी, जहां जावेद ने अपनी बात रखते हुए दर्शकों की जिम्मेदारी भी तय की.






क्या कहा जावेद ने?
जावेद ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का नाम लिए बगैर ही फिल्म की सफलता को खतरनाक बताते हुए कहा, ''अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे 'तू मेरे जूते चाट', अगर एक आदमी कहे 'इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है?" वो फिल्म सुपरहिट हो जाए तो बड़ी खतरनाक बात है."


असल में जावेद अख्तर 'एनिमल' में औरतों को लेकर फिल्म के लीड कैरेक्टर की जो सोच थी, उस पर बात की. जिस सीन को उन्होंने याद किया वो तृप्ति ढिमरी और रणबीर कपूर के बीच फिल्माया गया था.


उन्होंने अपनी बात कहते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि आज के राइटर्स में प्रॉब्लम है. वो कैसे आदमी को हीरो बना दिया है. ये कन्फ्यूजन इसलिए है क्योंकि समाज में कन्फ्यूजन है. जब आपको सही-गलत के बीच का फर्क पता होता है तब आपको बड़े कैरेक्टर्स मिलते हैं कहानियों में.


यंग फिल्म मेकर्स को भी लिया आड़े हाथों
उन्होंने समाज की जिम्मेदारी तय करते हुए यंग फिल्म मेकर्स को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि ये समय यंग फिल्म मेकर्स के लिए इम्तिहान है कि ये कैसे चरित्र पेश करना है.


'चोली के पीछे क्या है' गाने का भी दिया रेफरेंस


उन्होंने 'चोली के पीछे क्या है' गाने का रेफरेंस देते हुए कहा कि ये गाना जब आया तब करोड़ों लोगों को अच्छा लगा था. ये गाना आया और हिट हो गया ये काफी डरावनी बात है. इसलिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा देखने वालों की है कि कैसी फिल्में बननी चाहिए. ये आप तय करेंगे कि कैसे वैल्यू फिल्म में होने चाहिए.


और पढ़ें: Bipasha Bashu Birthday: इन बड़े स्टार्स की एक्स बीवियों के साथ बिजनेस करती हैं बिपाशा बसु, करोड़ों रुपये की हैं मालकिन