Javed Akhtar On Independence Day 2022: देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न समस्त देशवासियों ने धूम-धूम से मनाया. 15 अगस्त के दिन हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकारों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी. इस बीच मशहूर बॉलीवुड फिल्म लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी आजादी के इस पर्व को लेकर सभी को बधाईयां दी और कुछ मसलों को लेकर अपनी बात रखी.


जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. देश के किसी भी मुद्दे पर सटीकता के साथ जवाब देने के लिए जावेद अख्तर का नाम काफी मशहूर है. जिसकी वजह से आए दिन जावेद अख्तर चर्चा का विषय बनते रहते हैं. हाल ही में आजादी के खास मौके पर जावेद अख्तर ने तमाम देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बड़ी बात कह डाली है.


जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- ''स्वतंत्रता दिवस की सभी को ढे़र सारी बधाईयां. आज हम सब मिलकर ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश को भूख मुक्त, बेराजगारी मुक्त, घृणा मुक्त, निरक्षता और हर प्रकार की हिंसा से मुक्त समाज बनाने की पूर्ण कोशिश करेंगे. अपनी 100वीं वर्षगांठ पर भारत दुनिया का सबसे सफल और सबसे खुशहाल देश होगा.''






लोगों ने दिए ऐसे जवाब


जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बात आप अपनी सूची में भी शामिल करें कि आप नास्तिक के नाम पर धार्मिक कट्टरता को नहीं भड़काएंगे और उसे सही ठहराएंगे. इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा है कि जावेद अख्तर जी आपके साथ मिलकर हम भी ये शपथ लेते हैं और कामना करते हैं कि आने वाले समय में हमारा भारत इन सब मसलों से मुक्त रहेगा.


Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter


Akshay On Bollywood Boycott: बायकॉट बॉलीवुड पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'भारत की अर्थव्यवस्था का हो रहा है भारी नुकसान'