Javed Akhtar Viral Phots: सोशल मीडिया पर थ्रौबैक पिक्चर्स का अलग ट्रेंड चल रहा है. इसी ट्रेंड में हम भी आपको कुछ तस्वीरें और कुछ सवालों से रूबरू कराते हैं. आज भी ऐसी ही एक तस्वीर हम आपके सामने लाए हैं. इस तस्वीर में मुस्कुराहट बिखेर रहे इस मासूम से बच्चे ने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की अलग इबारत लिखी है. जब लोग हीरो बनने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे थे तब इन्होंने इंडस्ट्री में एक नई राह खोली और खुद तो कामयाबी हासिल की ही अपने जैसे ना जाने कितने युवाओं के लिए भी रास्ता तैयार किया. शायद यहीं वजह है कि आज इनका रुतबा बड़े-बड़े स्टार्स के सामने भी काफी बड़ा है. आप भी इस बच्चे को पहचानने की कोशिश करिए.


पांच नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है ये बच्चा


अगर अभी आप इस बच्चे को इस मुस्कुराहट के साथ भी नहीं पहचान पाएं हैं तो चलिए आपको कुछ हिंट दे देते हैं. ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार हैं. पांच नेशनल अवॉर्ड के साथ इन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म राइटर्स की पहचान ही बदलकर रख दी. इन्हें प्यार से इनके करीबी जादू कहकर पुकारते हैं.




आप अब भी अगर इन शख्सियत को नहीं पहचान पाएं है तो आपको बता दें कि ये मुस्कुराता बच्चा बॉलीवुड का मशहूर गीतकार और फिल्म राइटर जावेद अख्तर हैं. 1970 के दशक तक राइटर्स को फिल्म में क्रेडिट तक नहीं मिलता था. लेकिन जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने एक के बाद एक हिट फिल्में लिखीं और इस ट्रेंड को ना सिर्फ बदला बल्कि लेखकों के पेशे को पहचान और पैसा दोनों दिलाने का काम किया.


24 में से 20 फिल्में हुई हिट


सलीम-जावेद की इस जोड़ी ने एकसाथ 24 फिल्में लिखीं जिनमें से 20 हिट साबित हुईं. दोनों ने दीवार, शोले, जंजीर जैसी फिल्में लिखकर बॉलीवुड को नया ट्रेंड दिया. जावेद अख्तर ने कई फिल्मों के गीत भी लिखे हैं. उन्हें अब तक पांच बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है और साल 1999 में पद्मश्री और 2007 में पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है.


यह भी पढ़ें-


Aaradhya Bachchan Property: छोटी सी उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अमिताभ बच्चन की पोती, दादा गिफ्ट कर चुके हैं बगंला