Javed Akhtar Eid Party: जावेद अख्तर और शबाना आजमी हर साल ईद की शानदार दावत देते हैं. हर साल उनके करीबी लोगों को उनकी ईद की दावत का इंतजार रहता है. उनके तमाम करीबी लोग इस दावत में शामिल होते हैं. हालांकि इस बार ये खुशी अधूरी रह गई. इस बार कपल के घर ईद की दावत नहीं हो पाई. इस वजह से शबाना आजमी खासी दुखी हैं.
इस हालत में है जावेद अख्तर का घरईद पर इस साल दावत नहीं दे पाने के चलते शबाना आजमी (Shabana Azmi) खासी दुखी हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अपने घर की स्थिति का खुलासा किया है. जिसमें उनका घर क्षतिग्रस्त हालत में नजर आ रहा है. इस वीडियो में शबाना ने बताया कि उनके घर का नवीनीकरण चल रहा है जिसके चलते वो इस बार ईद की पार्टी होस्ट नहीं कर पाईं.
अगले साल मिलेगी दावतशबाना आजमी ने ये वीडियो शेयर करते हुए ये भी बताया कि अब अगले साल वो ईद पर दावत रखेंगी. इस साल हमारा घर रिनोवेट हो रहा है जिस कारण घर की ऐसी स्थिति है. इसलिए हम हमारे सभी दोस्तो से माफी मांगते हैं कि हम हर बार की तरह इस बार सामान्य रूप से ईद का लंच नहीं कर पाए. अगले साल ये मुमकिन होगा.
वीडियो हो रहा वायरलशबाना आजमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. बता दें कि लगभग हर त्योहार पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
शबाना आजमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. ये फिल्म 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.