मुंबई: शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर रविवार के दिन हजारों की संख्या में लोग उनकी और उनके बंगले की एक झलक पाने ले लिए जुटते हैं,‌ मगर 'जनता कर्फ्यू' के दिन शाहरुख खान के घर के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा है. कुछ दिन पहले शाहरुख ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह एक वीडियो जारी कर दी थी.

शाहरुख खान‌ की तरह सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी सन्नाटा छाया हुआ है. आम‌ दिनों के मुकाबले रविवार के दिन सलमान के घर के बाहर भीड़ जुटती है. उल्लेखनीय है कि सलमान खान कोरोना वायरस के खतरे के बीच इन दिनों पूरे परिवार के साथ अपने पनवेल स्थोत फॉर्म हाउस में मौजूद हैं.

साथ ही वहीं से उनका पूरा परिवार 'जनता कर्फ्यू' का पालन कर रहा है. उल्लेखनीय है कि सलमान ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कल देर रात एक वीडियो भी जारी किया था और लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें-

Coronavirus: देश की सभी ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए कैंसिल, मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो भी नहीं चलेंगी

कनिका कपूर मामले में माहिका शर्मा ने यूपी सरकार से की मांग, होटल स्टाफ की भी हो जांच