Janhvi Kapoor with Shikhar Pahariya: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं. वो शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. जाह्नवी को अक्सर शिखर के साथ स्पॉट किया जाता है. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी और शिखर को साथ में फैंस बहुत पसंद करत रहे हैं.
जाह्नवी और शिखर दिखे साथबता दें कि जाह्नवी और शिखर को एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे. जाह्नवी ने स्ट्रैपलेस टॉप पहना हुआ है और साथ में जींस कैरी की है. उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा. वहीं शिखर को ग्रीन टीशर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिखे. दोनों के साथ में खुशी कपूर भी नजर आईं.
जाह्नवी कपूर का टूटा था दिल
जाह्नवी और शिखर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जाह्नवी को शिखर के नाम का नेकलेस भी पहने देखा गया था. दोनों कपल्स गोल्स देते नजर आते हैं. बता दें कि जाह्नवी और शिखर ने टीनएज में एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन अब वो फिर से साथ में हैं.
जाह्नवी ने बताया था कि उनका एक ही बार दिल टूटा है और वो भी शिखर की वजह से. लेकिन फिर उन्होंने ही उसे फिक्स कर दिया. जाह्नवी ने बताया था, 'मेरा एक बार हार्टब्रेक हुआ था. लेकिन फिर वो हही मेरी जिंदगी में वापस आ गए. तो अब सब ठीक है.'
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. इसके बाद जाह्नवी को उलझ, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही, रूही, मिली जैसी फिल्मों में देखा गया.