बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस फिल्म के साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. बात करें एक्ट्रेस तारा सुतारिया की तो वो एक्टिंग से दूर होकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. खबरें हैं तारा सुतारिया एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. जो शिखर के छोटे भाई हैं. तो ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि दोनों एक्टेसेस में से किसका बॉयफ्रेंड ज्यादा अमीर है.

कितनी है शिखर पहाड़िया की नेटवर्थ?

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए भी नजर आते हैं. शिखर फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. वो राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके नाना सुशील कुमार शिंदे हैं, जो पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शिखर की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है.

  • शिखर पहाड़िया को एक्टिंग नहीं को पोलो का शौक है. उन्होंने रॉयल जयपुर पोलो स्क्वाड का हिस्सा बनकर साल 2013 में भारत को रिप्रेजेंट भी किया था.
  • शिखर एक ट्रेंड हॉर्स राइडर भी हैं. साथ ही वो वधावन ग्लोबल कैपिटल, लंदन में एक निवेश विश्लेषक के रूप में भी काम कर चुके हैं.
  • नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार शिखर लगभग 84 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
  • उनकी कमाई रियल एस्टेट से भी तगड़ी होती है. जहां पर उन्होंने खूब इनवेस्टमेंट किया हुआ है.

वीर पहाड़िया की नेटवर्थ कितनी है?

बात करें तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की तो इन दोनों का इश्क अभी नया नया है. दोनों कुछ वक्त पहले एकसाथ मुंबई में स्पॉट हुए थे. इसके बाद वो फैशन शो में दिखे. जहां तारा ने खुल्लम खुल्ला वीर पर किस कर प्यार लुटाया था. वहीं गणेश उत्सव के मौके पर भी तारा ने वीर संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.

  • वीर पहाड़िया जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाडिया के ही छोटे भाई हैं. जो एक्टिंग में सक्रिय है.
  • वीर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आई थी.
  • वीर ने भी अपनी पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. इसके अलावा उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी बोस्टन और रीजेंट्स यूनिवर्सिटी लंदन से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है.
  • नेटवर्थ की बात करें तो बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार वीर की नेटवर्थ अभी सिर्फ 50 लाख रुपए है. इसके मुताबिक जाह्नवी के बॉयफ्रेंड अमीरी में तारा के बॉयफ्रेंड को मात देते हैं.

ये भी पढ़ें -

‘संस्कारी नहीं हैं..’, हिना खान की सास ने नेशनल टीवी पर खोली एक्ट्रेस की पोल, बोलीं - ‘हर चीज में नखरें हैं’