जाह्नवी कपूर कई बार सरेआम एक्टर राजकुमार राव को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर वूट के शो फीट अप विद स्टार्स में पहुंचीं थी. इस दौरान जाह्नवी कपूर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज बताए. इसी शो में जाह्नवी ने बताया कि एक बार उन्होंने एक्टर राजकुमार राव को इंस्टाग्राम पर 'आई लव यू' कहा था. जाह्नवी ने बताया कि ये उस वक्त की बात है जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट फैरिवाइड भी नहीं था. इस दौरान उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और उन्होंने राजकुमार राव के पोस्ट पर  'आई लव यू' लिखा था. जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि उस दौरान तो राजकुमार राव ने उनके इस मैसेज का जवाब नहीं दिया था लेकिन जब उन्होंने डेब्यू के बाद जाह्नवी को इसका जवाब दिया था. जाह्नवी ने बताया कि जब भी वो कहीं पब्लिक प्लेटफॉर्म पर राजकुमार की तारीफ करती हैं तो थोड़ा असहज हो जाते हैं और वो कहते हैं कि शुक्रिया कहते हैं. आपको बता दें कि ये जल्द ही ये दोनों फिल्म में साथ काम करते नजर आने वाले हैं. जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूह-अफ्जा' में नजर आएंगी.  निर्माता दिनेश विजान की आगामी फिल्म 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी. दिनेश ने एक बयान में कहा था, "रूह-अफ्जा' के लिए हमें ऐसे अभिनेताओं की जरूरत थी, जो अपनी भूमिकाओं में सहजता से ढल जाए. राजकुमार राव और वरुण शानदार अभिनेता हैं. दोनों अपने अंदाज में बेहतरीन कॉमेडी करते हैं." जाह्नवी कपूपर इस  फिल्म में दो किरदारों-रूही और अफसाना के रूप में नजर आएंगी.