Janhvi Kapoor On Making Out In Public: जान्हवी कपूर बॉलीवुड की यंग जेनरेशन हीरोइन हैं. जान्हवी कपूर को एक बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. जान्हवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. इस इंटरव्यू में जान्हवी ने अपनी लाइफ से जुड़ी ढेर सारी बातें कहीं. इंटरव्यू में जान्हवी इस बात का खुलासा करते हुए भी नजर आईं की क्या वे सिर्फ पैसों के लिए काम करती हैं. जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि वे सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करतीं. 

जान्हवी ने पब्लिक में किया है रोमांसजान्हवी कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी पब्लिक प्लेस पर रोमांस किया है. इस पर शर्माते हुए उन्होंने 'जी हां' कहा. वहीं पैपराजी को अवॉयड करने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, "मैंने पैप्स को बहुत बार इग्नोर किया है. मैं कई बार तो अपनी गाड़ी की डिक्की में भी जाकर छुपी हूं". साथ ही जान्हवी ने बताया कि फ्री गिफ्ट्स पाने के लिए वे अपने फेम का भी इस्तेमाल करती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि वे सारा अली खान को लेह लद्दाख का एडवेंचर ट्रिप या फिर केदारनाथ का ट्रिप देना चाहेंगी. तो वहीं उनकी इच्छा प्रियंका चोपड़ा को घर का बना खाना देने की है.

'मिली' थी आखिरी फिल्मबात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में जान्हवी फिल्म मिली में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय को लोगों से खूब सराहना मिली थी. फिल्म में उनके अलावा सनी कौशल, मनोज पाहवा भी अहम रोल में थे. जान्हवी आने वाले दिनों में फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में भी जान्हवी नजर आने वाली हैं. कुल मिलाकर एक्ट्रेस का यह साल बिजी रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें: 

Sunny Leone On Death Threats: 'जान से मारने की धमकियां मिलीं... लोगों ने किया ट्रोल', सालों बाद सनी लियोनी ने बयां किया दर्द