Janhvi Kapoor Panic Attack: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन के दिनों को याद किया है और बताया है कि वह एक डांस रियलिटी शो में गई थीं. वहां पर अचानक श्रीदेवी के श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान जाह्नवी इतनी भावुक हो गईं कि उनको पैनिक अटैक आया और वह जोर-जोर से रोने लगी थीं. 


प्रमोशन के दौरान अचानक क्या हुआ
मैशबेल इंडिया के साथ बातचीत करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया, ‘मैं एक डांस शो में गई थी और यह इंसीडेंट ठीक मम्मा की डेथ के एक महीने बाद हुआ था. मैं धड़क का प्रमोशन कर रही थी और सबकुछ बहुत तुरंत हुआ था. मेरी टीम पूरी तरह से इस बात का ख्याल रख रही थी कि मुझे मां की याद न आए. लेकिन इस शो के दौरान हमें नहीं बताया गया था कि वह मां को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. उन्होंने एक इमोश्नल वॉइस ओवर के साथ मां के सारे गानों का ऑडियो-विजुअल चलाया, और बच्चे उनको श्रद्धांजलि देने लगे’. 






‘मैं सांस नहीं ले पा रही थी’
जाह्नवी ने आगे कहा, ‘वह बहुत खूबसूरत था, लेकिन मैं मानसिक रूप से उसके लिए तैयार नहीं थी. मैं सांस नहीं ले पा रही थी और जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी थी. मैं स्टेज से भागकर तुरंत वैनिटी वैन के अंदर चली गई थी. मुझे पैनिक अटैक आया था. लेकिन शो वालों ने वह सब काट दिया था और सिर्फ मेरा ताली बजाने वाला वीडियो डाल दिया. जब वह एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो लोगों ने कहा, क्या सच में इसे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ा? लेकि सच्चाई इससे बहुत अलग थी’. 


श्रीदेवी के निधन के बाद ट्रोट हुईं जाह्नवी
बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर को बहुत ट्रोल किया गया था. जाह्नवी ने आगे बताया, ‘मैं जब किसी भी इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में बात नहीं करती थी, तो लोग कहते थे कि मैं मूर्ख हूं. जब मैं खुश रहने की कोशिश करती थी तब लोगों का कहना था कि मेरे ऊपर उनके जाने का कोई असर नहीं हुआ है. इन सब बातों ने मुझे बहुत कन्फ्यूज कर दिया था’. 


श्रीदेवी का निधन
श्रीदेवी की बात करें तो फरवरी 2019 में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क जुलाई में रिलीज होने वाली थी और फरवरी में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, ऐसे में जाह्नवी के लिए वह पल बहुत ही नाजुक और भावुक कर देने वाला था. 


यह भी पढ़ें: हीट स्ट्रोक से लेकर तमाम सर्जरी तक, जानिए- कब-कब बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan को हुई हेल्थ प्रॉब्लम