Boney Kapoor Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर पैपराजी संग अक्सर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फनी वीडियोज वायरल होती रहती हैं. वहीं अब फिल्ममेकर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जहां एक बार फिर बोनी कपूर पैपराजी संग फन करते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी संग बोनी कपूर ने की मस्तीदरअसल, हाल ही में बोनी कपूर को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह मस्ती के मूड में दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी को देखकर बोनी कपूर अपनी टोपी उतार कर झुक जाते हैं, जैसे उन्हें कोई पुरस्कार मिला हो. सोशल मीडिया पर उनका ये फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस बोनी कपूर ने इस मजाकिया अंदाज को खूूब पसंद कर रहे हैं.

बेटी जाह्नवी कपूर ने ऐसे किया रिएक्टवहीं पापा की इस फनी वीडियो को देख जाह्नवी कपूर भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई. उन्होंने इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'सो क्यूट पापा...' वहीं जाह्नवी के साथ साथ कई लोगों ने बोनी कपूर ने इस मजेदार वीडियो को क्यूट बताया है.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बोनी कपूर को ट्रोल भी किया. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है और ये खुश दिख रहे हैं...' बता दें कि साल 2018 में 24 फरवरी को श्रीदेवी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

इन फिल्मों में आएंगी नजरवहीं जाह्नवी कपूर के वर्क्रफंट की बात करें तो इन दिनों अपने साउथ डेब्यू को लेकर खबरों मे बनी हुई हैं. धड़क एक्ट्रेस बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग फिल्म 'देवारा' में नजर आएंगी. बता दें कि ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

इसके अलावा एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी. हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म की घोषणा की है. वहीं बता दें कि इससे पहले वरुण और जाह्नवी 'बवाल' में नजर आए थे, जहां दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने दी गुड न्यूज, इस ऑस्कर नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनीं देसी गर्ल