Janhvi Kapoor New Luxury Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लग्जरी गाड़ियों का शौक है और उनके कलेक्शन में कई कारें शामिल हैं. जाह्नवी एक बार खुद मेंशन कर चुकी हैं कि उन्हें कारें अट्रैक्ट करती हैं. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने लगभग 2 करोड़ की नई कार खरीदी है जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Continues below advertisement

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' इसी महीने यानी 2 अगस्त को आई थी. उस फिल्म के चर्चे तो अब काफी कम हो गए हैं लेकिन जाह्नवी का नाम अब उनकी नई कार को लेकर सुर्खियों में आ रहा है. उनकी कार की कीमत क्या है और उसका नाम क्या है ये फैंस जरूर जानना चाहेंगे. चलिए आपको बताते हैं.

जाह्नवी कपूर ने खरीदी लग्जरी कार

Continues below advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर है कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में ब्रांड न्यूज टोयोटा लेक्सस एमपीवी कार खरीदी है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. उनकी कार सोनिक-एजेंटा कलर की है जिसे एक बार देखने वाला दोबारा पलटकर जरूर देख रहा है. इस वीडियो को आप सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वीडियो में देख लेंगे. ये कार रेक्लिनर सीटर है जिसमें एक छोटी फ्रिज, छोटी टीवी और वर्ल्ड क्लास एमिटीज लगी हुई हैं.

इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स हैं जो किसी सेलिब्रिटी की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है. इस कार की टॉप स्पीड 190 kmph है और ये 8.7 सेकेंड में 100 kmph चलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Toyota Lexus MPV का एक्स-शोरूम प्राइज 2.50 करोड़ रुपये है जबकि ऑन रोड प्राइज 2.87 करोड़ रुपये है

एक फिल्म का जाह्नवी लेती हैं करोड़ों

साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी कपूर ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की हैं और आज वो एक फिल्म का 5 से 7 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर के पास इस समय 82 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है और ये सिर्फ एक्ट्रेस की है जिसमें उनके पिता या मां का कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं बताया जाता है. जाह्नवी की इनकम फिल्मों, विज्ञापनों, कैमियो, किसी इवेंट में शामिल होने, किसी रिएलिटी शो में शामिल होने और सोशल मीडिया के जरिए होती है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami Festival 2024: स्टार परिवार के साथ अनोखे अंदाज में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार, टीवी सितारे करेंगे परफॉर्म