Good Luck Jerry Release Date On OTT: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग करती नजर आई थीं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. वहीं जाह्नवी के फैंस को उनकी फिल्म 'गुड लेक जैरी' (Good Luck Jerry) का भी इंतजार है. ये एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है जिसमें जाह्नवी का लीड रोल देखने को मिलेगा. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का पोस्टर सामने आया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. 


गुड लक जैरी इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज:


जाह्नवी कपूर (Jahvi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) का पोस्टर शेयर किया है और रिलीज डेट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'निकल पड़ी हूं मैं एक नये एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलोगे? 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) 29 जुलाई को disney plus hotstar स्ट्रीम होगी.' 'गुड लक जैरी' के पोस्टर में जाह्नवी कपूर की आंखों में खौफ देखने को मिल रहा है. वहीं उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है एडवेंचर के लिए निकल पड़ी हूं. तो उम्मीद पूरी है कि फिल्म में कॉमेडी, एक्शन के साथ एडवेंचर भी देखने को मिलेगा. 






 


तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है गुड लक जैरी


सिद्धार्थ सेनगुप्ता फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. आनंद एल राय के प्रोडक्शन तले ये फिल्म बन रही है. फिल्म में जाह्नवी के अलावा, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और 
सुशांत सिंह नजर आएंगे. गुड लक जैरी (Good Luck Jerry)  साल 2018 में आई तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 


जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के हाथ में इन दिनों कई फिल्में हैं. 'गुड लक जेरी' (Good Luck Jerry) के अलावा वो वरुण धवन के साथ 'बवाल' में नजर आएंगी. इसके अलावा 'मिली' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' उनकी अपकमिंग फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें:


Sai Pallavi: साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों और गाय के लिए लिंचिंग का ज़िक्र कर दिया बड़ा बयान, इंरनेट पर शुरू हो गई बहस


ब्रेकअप के बाद kartik Aaryan-Sara Ali Khan ने पहली बार साथ में किया पोज, वीडियो हुआ वायरल