नई दिल्लीः 'धड़क' फेम और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क की हैं जहां जाह्नवी अपनी बहन खुशी कपूर के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान उनका साथ उनकी एक खास दोस्त भी दे रही है. ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की नतिन नव्या नवेली नंदा हैं. इन सभी दोस्तों के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में जाह्नवी, खुशी और नव्या के साथ जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी और जाह्नवी के करीबी दोस्त अक्षत रंजन भी हैं. दोस्तों का ये ग्रुप एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहा है. नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के फैशन लेबल के लॉन्च के बाद न्यूयॉर्क पहुंची हैं. इंटरनेट पर जान्हवी की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी बहन खुशी के साथ पोज देकर फोटो खींचवाती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.