नई दिल्ली: सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज की आने वाली फिल्म 'रेस 3' अपने एक्शन सीन्स को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन फिल्म की शूटिंग के जैकलीन के लिए बहुत आसान नहीं रहा. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इंजरी के बारे में बताया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ये एक परमानेंट इंजरी है और मेरा आंख आईरिस कभी पूरा गोल नहीं हो पाएगा, लेकिन मैं आज भी देख पा रही हूं ये बहुत बड़ी बात है.'
इससे पहले जैकलीन की एक और वीडियो सामने आई थी. फिल्म के गाने 'हिरिए' की शूटिंग के दौरान भी बुरी तरह घायल हो गई थीं. . फिल्म का 'हीरिए' गाना भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज पोस डांस करती नजर आ रही हैं. गाना तो सुपरहिट हो गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये गाना शूट किस तरह से किया गया है और इसमें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा सलमान और जैकलीन को. इस वीडियो में जहां एक तरफ ऑन सेट सभी स्टार्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं,जैकलीन जमकर मेहनत भी करती नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए जैकलीन ने कड़ी मेहनत की है और इसे शूट करते समय वो चोटिल भी हो गईं थी. इस वीडियो में वो अपने पैर पर लगी चोट को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. अपनी चोट को दिखाते हुए वो कह रही हैं कि मुझे स्कार्स (चोट के निशान) बहुत पसंद हैं क्योंकि वो आपको ये बताते हैं कि आप कुछ अलग और क्रेजी कर रहे हैं. इस गाने की एक और खास बात ये है कि इस गाने में सलमान खान ने जो डैनिम जैकेट पहनी है वो उन्होंने खुद डिजाइन की है.