नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की आने वाली फिल्म 'बाघी 2' का गाना 'एक दो तीन' रिलीज कर दिया गया है. ये गाना माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन चार' का रीमेक है. गाने के बोल से लेकर कॉस्ट्यूम को देखने के बाद माधुरी दीक्षित की अस गाने पर परफॉर्मेंस याद आ जाती है. इस गाने का सभी को काफी समय से इंतजार था.


ऐसे में रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. रिलीज के कुछ ही देर में यू-ट्यूब पर इस गाने को करीब 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं. गाने में जैकलीन की अदाओं को काफी पसंद किया जा रहा है. 'चिट्टियां कलाइयां', 'टन टना टन', 'ऊंची है बिल्डिंग', 'सूरज डूबा है' जैसे हिट गीतों से प्रशंसकों को थिरका चुकीं जैकलीन की परफॉर्मेंस को इस गाने में भी काफी पसंद किया जा रहा है.


इस गाने को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान जैकलीन ने कहा कि वो इस गाने को माधुरी दीक्षित को समर्पित करती हैं क्योंकि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता. जैकलीन ने कहा, "माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती. यह मेरी तरफ से उन्हें समर्पित है. मूल गाने में उनकी परफॉर्मेस से कोई मेल नहीं कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता."


यहा सुनिए गाना:



फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के जरिए पहली बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी नजर आने वाली है. हालांकि इससे पहले दोनों एक गाने में साथ दिखाई दे चुके हैं लेकिन फिल्म में ये जोड़ी पहली बार ही दिखाई देने वाली है.