बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ की एक खामी के चलते देवानंद ने उन्हें अपनी फिल्म से रिप्लेस कर दिया था. यह किस्सा जैकी श्रॉफ ने द कपिल शर्मा शो में सुनाया था. जी हां इस किस्से को याद करते हुए जैकी दा ने देवानंद साहब से जुड़ी अपनी पहली मुलाकात के किस्से को दोहराया था. जैकी दादा देव आनंद साहब को अपना मेंटोर मानते हैं.  ऐसे में अपने मेंटोर के हाथों 15 दिनों में रिप्लेस किए जाने का यह किस्सा सुनाते हुए जैकी दा ने कपिल के शो में पुराने दिनों को याद किया था.

 

जैकी श्रॉफ ने बताया था कि- एक सुबह देवानंद जी ने मेरा कोई विज्ञापन देखा होगा. ऐसे में उसी दिन सुनील आनंद मुझे देवानंद से मिलवाने के लिए उनके पास ले गए थे. देवानंद साहब ने मुझे देख कहा कि सुबह-सुबह मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी और आज शाम तुम मेरे सामने खड़े हो. मैं तुम्हें एक रोल दूंगा.



जैकी दादा से किए इस वादे को देवानंद ने पूरा भी किया, उन्होंने स्वामी दादा में उन्हें रोल ऑफर किया था. लेकिन जैकी दादा की एक खामी के चलते यह बड़ा रोल उनके हाथों से छिन गया. यह खामी थी उनका डांस. जी हां डांस ही वो वजह थी जिसके चलते जैकी दादा का यह रोल डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को दे दिया गया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती सेकंड लीड हीरो के रोल में नजर आए थे.

 

जैकी दा ने इस किस्से को सुनाते हुए यह कहा था कि- 15 दिनों में, मैं सेकंड लीड हीरो से सेकंड लीड विलेन बन चुका था. देवानंद साहब ने मेरा 15 दिनों में डिमोशन कर दिया था. लेकिन देव साहब के इस डिसीजन के बाद उन्होंने इस बात पर कभी नाराजगी जाहिर नहीं की थी. क्योंकि उनके लिए यह देव साहब का आशीर्वाद था. उन्होंने आगे बात को कंटिन्यू करते हुए कहा कि- देव साहब का हाथ मेरे सिर पर है, मेरे एक्टिंग करियर को उन्होंने ही संवारा है, यह बीज उन्हीं का बोया हुआ था.