Jackie Chan Unknown Facts: आज यानी 7 अप्रैल के दिन साल 1954 में हॉन्ग कॉन्ग में एक ऐसे शख्स का जन्म हुआ, जिसने रुपहले पर्दे पर अपनी अदायगी का जादू बिखेरा. दुनिया भर में मौजूद लोगों को अपने कुंगफू के जाल में फंसाकर सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनाने वाला यह शख्स और कोई नहीं बल्कि आपके, मेरे और सबके फेवरेट जैकी चैन हैं.


फिल्मों में अपने एक्शन... और कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले इस हीरो ने असल जिंदगी में भी लोगों को बहुत कुछ ऐसा सिखाया है, जो काबिले तारीफ है. दुनिया के छठवें नंबर के अमीर अभिनेता जैकी चैन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो मार्शल आर्टिस्ट की जिंदगी के सफर पर चलने के लिए अपनी-अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...


नाम कमाने में लगे दो दशक


रुपहले पर्दे पर अपने एक्शन अवतार से दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले जैकी चैन काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 70 और 80 के दशक में ही हॉन्ग कॉन्ग सिनेमा में काम की शुरुआत कर कर चुके जैकी चैन को नाम कमाने में तकरीबन दो दशक का समय लग गया. जी हां, जैकी चैन अपने हुनर के दम पर 90 के दशक तक बड़ा नाम बने थे. लेकिन कहते हैं न कि सब्र का फल मीठा होता है...दो दशक में किए संघर्ष का फल जैकी चैन को अकूत सफलता के रूप में मिला.


इसका नतीजा है कि जैकी चैन ने अपने करियर में 131 से भी ज्यादा फिल्मों में जौहर दिखाया. लेकिन क्या आपको यकीन होगा जब हम बताएंगे कि इतनी सफलता साहिल करने वाले जैकी चैन असल जिंदगी में एक आम आदमी की तरह सोचते हैं? नहीं...! लेकिन यह बिल्कुल सच है..कैसे? चलिए जानते हैं.


आम इंसान की तरह सोच रखते हैं जैकी


दुनिया के अभिनेताओं में छठवें नंबर के सबसे अमीर अभिनेता जैकी चैन ने अपने बेटे जैसी चैन को अपनी संपत्ति में से फूटी कौड़ी नहीं दी. इस पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन यही सच है. आम माता-पिता की तरह जैकी चैन का मानना था कि अगर उनके बेटे में काबिलियत होगी तो वह खुद से पैसा कमा लेगा और अगर नहीं तो उनके पैसों को भी बर्बाद कर देगा. ऐसे में जैकी चैन ने अपनी कमाई सारी दौलत दान कर दी. 


स्टारडम के साथ जब बहके जैकी के कदम


जब किसी आम शख्स को अकूत प्यार, स्नेह और स्टारडम मिलता है तो उसके कदम बहकने आम बात है. हम अपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन अफेयर्स और कास्टिंग काउच जैसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं और जैकी चैन भी इसका हिस्सा रहे हैं. दरअसल, शादी के बाद भी जैकी चैन के कई अफेयर रहे. यह हम नहीं, बल्कि खुद जैकी चैन ने एक बार बताया था. जैकी चैन के शादी के बाद भी कई लड़कियों के साथ अफेयर था. इन रिश्तों से उनकी एक बेटी भी है. एक वक्त ऐसा भी था, जब जैकी चैन अपने बेटे और पत्नी के साथ साल में महज दो हफ्ते ही बिताते थे. 


भारत से जैकी का खास कनेक्शन


हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके जैकी चैन का भारत से गहरा नाता है. कई बड़े-बड़े सितारों के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले जैकी चैन हमारी इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. इनमें सोनू सूद से लेकर दिशा पाटनी तक का नाम शामिल है. 2017 में आई कॉमेडी एक्शन फिल्म 'कुंग फू पांडा' में यह चाइनीज स्टार बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करते नजर आए थे. फिल्म में जैकी ने न केवल काम किया था, बल्कि भारतीयों के रंग में रंगे भी नजर आए. किसे यकीन होगा कि भारत में आकर इतने बड़े स्टार ने सड़क पर पड़ा कूड़ा तक उठाया था. 


खुद गार्ड करते हैं अपनी बॉडी


जैकी चैन की जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिन पर यकीन पाना बहुत मुश्किल है. इनमें से एक यह भी है कि इतनी संपत्ति के मालिक होने के बाद भी अभिनेता अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं रखते. बॉलीवुड अभिनेताओं से परे जैकी चैन को बॉडीगार्ड रखना कतई पसंद नहीं हैं. जैकी चैन अपनी कार ड्राइव करने के लिए कोई ड्राइवर भी नहीं रखते हैं. अपनी कार चलाने से लेकर खुद को प्रोटेक्शन देने तक सारे काम जैकी चैन अपनेआप ही करते हैं.


ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता