Jaat Worldwide Box Office Collection: सनी देओल की जाट का जलवा न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है बल्कि इसे दुनियाभर में भी खूब देखा जा रहा है. खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से सनी देओल का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- 'जाट का जलवा'.

तो चलिए जानते हैं कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ दुनियाभर में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है और सनी देओल के करियर में कौन सा नया रिकॉर्ड जुड़ गया है.

जाट ने वर्ल्डवाइड पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

जाट ने वर्ल्डवाइड 102.13 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म सनी देओल के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. बता दें कि ये आंकड़े 11 दिनों के हैं. यानी अभी इसमें और इजाफा हो सकता है.

जाट ने तोड़े सनी देओल की टॉप कमाई करने वाली 8 फिल्मों के रिकॉर्ड

सैक्निल्क के मुताबिक, सनी देओल की गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 686  करोड़ और गदर ने 132.6 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद अब जाट ने अपनी तीसरी जगह पक्की कर ली है. इसके पहले तीसरी जगह पर 88.55 करोड़ कलेक्शन के साथ यमला पगला दीवाना तीसरे नंबर पर थी. जो अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है.

पांचवें नंबर पर 64.98 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई के साथ बॉर्डर और छठे पर यमला पगला दीवाना 2 है जिसने 48.4 करोड़ रुपये कमाए थे. सातवें नंबर पर सिंह साब द ग्रेट (38 करोड़), आठवें पर द हीरो (44.08 करोड़), नौवें पर इंडियन (41.7 करोड़) और दसवें नंबर पर अपने है जिसने 38.81 करोड़ रुपये कमाए थे. वहां 32.35 करोड़ कमाने वाली जिद्दी 11वें नंबर पर पहुंच चुकी है.

जाट के बारे में

सनी देओल के लीड रोल वाली इस फिल्म को करीब 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नेगेटिव रोल में हैं. तो वहीं रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू के अलावा सैयामी खेर ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.