Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की 'जाट' ने तीसरे दिन भरी उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए
निशा शर्माLast Updated: 12 Apr 2025 10:33 PM
बैकग्राउंड
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की ‘जाट’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस एक्शन थ्रिलर के ट्रेलर के बाद से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड...More
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की ‘जाट’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस एक्शन थ्रिलर के ट्रेलर के बाद से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे और इसके चलते 'जाट' की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है. फाइनली 10 अप्रैल यानी आज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद सनी की 'जाट' से भी बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. जाट की कितनी हुई एडवांस बुकिंग? इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुकिंग काउंटरों पर ठोस शुरुआत की है. अब तक, जाट के पूरे भारत में प्री टिकट सेल में बिना ब्लॉक सीटों के 1 लाख 13 हजार 299 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है जिससे फिल्म ने 2.37 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 6.27 करोड़ की कमाई कर ली है.जाट स्टार कास्टमैथरी मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले विश्व प्रसाद, नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा निर्मित, जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य लोग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म से 2023 में गदर 2 की भारी सफलता के लगभग डेढ़ साल बाद सनी देओल ने सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है.जाट का रनटाइम कितना हैकेंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इसी के साथ बता दें कि, जाट का रनटाइम 2 घंटे और 33 मिनट है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. बता दें कि सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 625 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल जाट से भी सिनेमाघरों में धमाल मचा देंगे.ये भी पढ़ें:-एटीट्यूड और ईगो में रहती थीं ऐश्वर्या राय ? 'ताल' को-एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- 'वो बहुत ही ज्यादा...'
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की 'जाट' ने तीसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
सनी देओली की जाट ने पहले दिन जहां 9.62 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि, ये फाइनल डेटा नहीं है. सैक्निल्क पर उपलब्ध इस डेटा में अभी फेरबदल हो सकता है. लेकिन ये साफ है कि फिल्म ने अपना ही ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और फिल्म की टोटल कमाई 26.62 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से इंच भर दूर, जानें अब तक की कमाई
सनी देओल की जाट ने सैक्निल्क के मुताबिक 8:30 बजे तक 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 23.37 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. फाइनल आंकड़ा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है. जिस हिसाब से फिल्म की कमाई में तेजी आई है उसे देखकर लग रहा है कि थोड़ी ही देर में फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' की कमाई में तीसरे दिन आया बड़ा उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन
सनी देओल की जाट ने पहले दिन 9.62 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया. लेकिन तीसरे दिन फिल्म का अब तक का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 5:25 बजे तक 4.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 20.88 करोड़ रुपये हो चुका है.
Jaat Movie Release Live Updates: जाट की तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग कैसी है?
सनी देओल स्टारर फिल्म जाट ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक परफॉर्म किया है. इसने पहले दिन सिनेमाघरों में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी शुक्रवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसके दो दिनों की कुल कमाई भारत में 16.50 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग के मुताबिक ये फिल्म वीकेंड में उछाल लेने के लिए तैयार है, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले शनिवार को कमाई का आंकड़ा डबल डिजीट में पहुंच जाएगा.
Jaat Movie Release Live Updates: वीकेंड पर बढ़ सकती है ‘जाट’ की कमाई
‘जाट’ को ओपनिंग डे पर महावीर जयंती की छुट्टी होने का खूब फायदा मिला था और इसने 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. वैसे वर्किंग डेज में फिल्मों का कलेक्शन गिरना आम बात है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आएगी और सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी का भी ‘जाट’ को फायदा मिलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि ‘जाट’ ओपनिंग वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' ने दूसरी दिन भी की शानदार कमाई
सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने 9.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की. हालांकि वर्किंग डे के चलते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक जाट ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई अब 16.50 करोड़ रुपये हो गई है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' ने दूसरी दिन कमाए इतने करोड़, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म जाट ने सैक्निल्क के मुताबिक, दूसरे दिन 10:20 बजे तक पहले दिन से थोड़ा कम 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' पहुंची 15 करोड़ के करीब, जानें अभी तक की कमाई
सनी देओल की जाट ने दूसरे दिन 8:20 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 4.64 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.14 करोड़ रुपये हो चुका है. फिलहाल ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी और इजाफा देखने को मिल सकता है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' ने दूसरे दिन के लिए कितनी की एडवांस बुकिंग
मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'जाट' सिंगल स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. वहीं टॉप नेशनल चेन्स पीवीआर,आइनॉक्स और सिनेपोलिस में दूसरे दिन फिल्म की लगभग 14,000 से 17,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इससे पहले, इसने मल्टीप्लेक्स नेशनल चेन्स में लगभग 20,000 टिकट बेचकर अपने पहले दिन की प्री-सेल पूरी कर ली थी. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करेगी. इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर इसके भाग्य का फैसला भी हो जाएगा
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' बनी सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
'जाट' को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सनी और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं ये फिल्म 9.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ सनी देओल के करियर की सेकंड हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. गदर 2 एक्टर की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है. गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' ने पहले दिन किया कमाल, तोड़े दस फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड
जाट की शुरुआत अच्छी हुई है और इसी के साथ इस फिल्म ने साल 2025 की 10 मूवीज को धूल चटा दी है. दरअसल जाट ने इस साल रिलीज हुई छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर आजाद, इमरजेंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कसम री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट, लवयापा, फतेह और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' बनी साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर
सनी देओल की 'जाट' डबल डिजीट में तो कमाई नहीं कर पाई लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' ने रिलीज के पहले दिन 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की 'जाट' ने ओपनिंड डे पर बटोरे इतने करोड़, 'छावा'-'सिकंदर' वाली लिस्ट में हुई शामिल
सनी देओल की जाट ने पहले ही दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 9.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये कमाई रात 10:40 बजे तक अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक है. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है. बता दें कि सनी देओल की फिल्म ने छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद 2025 में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कर ली इतनी कमाई
सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही जो धमाल मचाया है वो अभी भी जारी है. रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबकि, अभी तक 7.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल आंकड़े कहां तक पहुंचते हैं.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' देखकर लौटे नेटिंजस का क्या है कहना?
जाट देखकर नेटिजंस रिएक्ट कर रहे हैं और वो जो कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं वो सनी देओल के फैंस को खुश करने के लिए काफी है. एक ने तो एक्स पर फिल्म के बारे में छोटा सा रिव्यू देते हुए लिखा है- अभी अभी जाट देखी. फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन सब कुछ सुपर है.
इसके अलावा, यूजर ने सनी देओल और डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और रणदीप हुड्डा के लिए प्यार बरसाते हुए उन्हें अपने फेवरेट भी बताया है.
Jaat Movie Release Live Updates: बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही 'जाट', अब तक कमाए इतने करोड़
सनी देओल की जाट को लेकर उम्मीदें थीं कि फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये कमा सकती है. अब तक की फिल्म की कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म इतना कलेक्शन तो आराम से कर लेगी. बता दें कि शाम 5:30 बजे तक फिल्म ने 6.07 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' का साथ देते दिखे 'सिकंदर' एक्टर सलमान, शेयर किया वीडियो
सिकंदर एक्टर सलमान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जाट का प्रमोशन किया है. उन्होंने अपनी स्टोरी में सनी देओल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो प्लेन में दही और पराठा खाते दिखे हैं. इस वीडियो को शेयर कर सलमान खान ने ढाई किलो का हाथ दिखाने के लिए इमोजी लगाई है और साथ में 'जाट' को हैशटैग के साथ लिखा है.
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल ने बीएसएफ जवानों के साथ किया 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर डांस
सनी देओल आज अपनी फिल्म जाट की सफलता के लिए राजस्थान स्थित तनोट माता मंदिर में जाकर दर्शन किए हैं. यहां उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने में एनर्जी भरा डांस करके माहौल को और भी एनर्जेटिक बना दिया.
Jaat Movie Release Live: जाट ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए?
सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की काफी तारीफ हो रही है और इसे टिपिकल साउथ मसाला एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दोपहर ढाई बजे तक 3.56 करोड़ की कमाई की है. हालांकि फाइनल आंकड़े रात 10.30 बजे के बाद अपडेट होंगे. तब तक नंबर्स में काफी इजाफा होने की उम्मीद है
Jaat Movie Release Live: सनी ही नहीं रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के कायल हुए लोग
सनी देओल की जाट ने एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. नेटिज़ेंस ने न केवल सनी देओल पर बल्कि विलेन रणदीप हुड्डा पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ जाट - एक फुल ऑन मास एंटरटेनर! सनी देओल का एक्शन दमदार है, रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में शाइन कर रहे हैं. डायलॉग और थ्रिल इसे पैसा वसूल बनाते हैं. सिंगल स्क्रीन फैंस के लिए बिल्कुल सही!
Jaat Movie Release Live: केआरके ने 'जाट' को 'सिकंदर' से बताया बेहतर
फिल्म जाट को सुबह के शो में 25% की औसत ओपनिंग मिली है, जो बहुत अच्छी है और#सिकंदर से भी बेहतर है! लोग पसंद कर रहे हैं. रणदीप हुड्डा अपने समय में अमरीश पुरी की तरह फुल फॉम विलेन हैं. ये एक हार्डकोर मसाला एक्शन फिल्म है, जो बी एंड सी सेंटर्स पर बहुत अच्छा कारोबार करेगी!
Jaat Movie Release Live: सनी देओल ने जाट में मचाया गदर, पढ़ें रिव्यू
सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एबीपी न्यूज के रिव्यू के मुताबिक सनी ने अपनी इस एक्शन थ्रिलर में भी गदर मचा दिया है. पूरा रिव्यू यहां पढ़ें
Jaat Movie Release Live: देसी स्टाइल में जाट के थीम सॉन्ग पर झूमे सनी देओल
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे प्लेन में बैठे हुए खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि वे जाट के गाने पर झूमते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है, " अपना स्टाइल है, देसी पराठें, दही और लस्सी, जाट थीम सॉन्ग को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू."
Jaat Movie Release Live: जाट की स्क्रिनिंग में ढोल पर नाचे 89 साल के धर्मेंद्र
बुधवार रात को जाट की स्क्रीनिंग में तमाम सितारे पहुंचे थे. सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र काफी खुश और एक्साइटेड दिखे. इस दौरान 89 साल के दिग्गज अभिनेता ढोल की थाप पर नाचते हुए नजर आए. धर्मेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jaat Movie Release Live: जाट ने एडवांस बुकिंग में कितनी की कमाई?
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट ने पहले दिन 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 14,200 शो में 1.13 लाख से ज्यादा की टिकट बेची हैं. वहीं ब्लॉक सीटों सहित कुल कमाई 6.27 करोड़ रुपये हो गई है. एनसीआर, गुजरात और मुंबई जैसे क्षेत्र बुकिंग में सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा और हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई कलाकार हैं और यह आम दर्शकों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स दर्शकों को भी पसंद आएगी.
Jaat Movie Release Live: जाट को एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म बता रहे लोग
जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं जो लोगों फिल्म की अर्ली स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे उन्होंने जाट का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. फैस ने फिल्म को टिपिकल साउथ मसाला एक्शन एंटरटेनर बताया है. एक ने कमेंट में लिखा, "फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है, जबकि सेकंड हाफ एक्साइटमेंट से भरपूर है, यह भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से एक है - और इसमें ढेर सारे इमोशंस भी हैं." इससे यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन के अलावा इमोशनली भी दर्शकों को जोड़ती है.
Jaat Movie Release Live: कितनी लागत में बनी है सनी देओल की 'जाट'
सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट'आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है जिसके चलते इसके पहले दिन डबल डिजीट में ओपनिंग करने की उम्मीद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जाट' 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है.
जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है.
Jaat Movie Release Live: 'जाट' पहले दिन कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखते हुए इसके डबल डिजीट में ओपनिंग करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की ये फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10-12 करोड़ की अच्छी कमाई कर सकती है. इसके साथ ही यह यमला पगला दीवाना के 7.75 करोड़ को पीछे छोड़कर गदर 2 (40.10 करोड़) के बाद सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है.