Jaat 2 Update: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के मेकर्स ने इस सेकेंड पार्ट की घोषणा भी हाल में ही की है. जहां हालिया रिलीज जाट में फैंस सनी देओल के दमदार अवतार के कायल हो रहे हैं. तो वहीं वो ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि जाट 2 की कहानी क्या होगी.

इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने हाल में ही बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया है. उन्होंने जाट 2 की कहानी से पर्दा उठाते हुए जो कुछ भी बताया है उसे सुनकर फैंस जरूर खुश हो जाएंगे.

क्या होगी जाट 2 की कहानीगोपीचंद मालिनेननी ने बताया है कि जाट 2 में जाट से ज्यादा एक्शन, इमोशन  और एंटरटेनमेंट होने वाला है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बार फिल्म में सनी देओल के कैरेक्टर की फैमिली के बारे में भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा उनके जाट कैरेक्टर को भी और एक्सप्लोर किया जाएगा. यानी सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ फिल्म में दिखने वाला है.

कब शुरू होगी जाट 2 की शूटिंगगोपीचंद मालिनेनी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी 2026 में शुरू होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर अब भी काम चल रहा है. 

जाट कर रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल

जाट को मैथ्री मूवी मेकर्स ने करीब 100 करोड़ के बजट में बनाया है और फिल्म ने इसका करीब 70 प्रतिशत बॉक्स ऑफिस पर निकाल लिया है. 70 करोड़ के ऊपर कमाई करने वाली इस फिल्म पर अक्षय कुमार की केसरी 2 की रिलीज का भी कुछ खास असर नहीं पड़ा है. 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगली फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जगह कौन लेगा. दोनों ने जाट में नेगेटिव रोल निभाकर लोगों का दिल जीता है. अब जैसा स्टैंडर्ड इन दोनों ने बनाया है उसे बनाए रखने के लिए और बड़ा विलेन लाना होगा.