Jaat Box Office Collection Day 9: सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म को पर्दे पर आए 9 दिन हो चुके हैं. 'जाट' रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. सनी देओल की फिल्म हर रोज करोड़ों कमा रही है, यहां तक कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बाद भी 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है.

'केसरी 2' के पर्दे पर आते ही सलमान खान की सिकंदर को सिनेमाघरों से हटा दिया गया. जबकि सनी देओल की 'जाट' का जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है. अक्षय कुमार की फिल्म के दस्तक देने के बावजूद 'जाट' के कलेक्शन में खास गिरावट देखने को नहीं मिली है. फिल्म को गुड फ्राइडे की छुट्टी का भी फायदा हुआ है और नवें दिन भी इसने करोड़ों में कलेक्शन कर लिया है.

'केसरी 2' की रिलीज का 'जाट' पर नहीं हुआ असरसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' ने पहले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना आधे से ज्यादा बजट निकाल लिया था. फिल्म ने फर्स्ट वीक में 61.65 करोड़ रुपए कमाए थे. आठवें दिन भी 'जाट' 4.15 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही और अब फिल्म के नवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 'केसरी 2' की रिलीज के बावजूद सनी देओल की फिल्म ने गुड फ्राइडे को अब तक (रात 11 बजे तक) 4.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. 

'जाट 2' हुई अनाउंस'जाट' की दमदार कमाई के बीच मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद आराम नहीं कर रहा है.वो एक नए मिशन पर है. इस बार, मास फीस्ट बड़ा, बोल्ड और जंगली होगा, जाट 2.'

 

'जाट' के बारे मेंगोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जाट' में सनी देओल लीड रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आए हैं जिन्होंने रानातुंगा का किरदार निभाकर फैंस को इंप्रेस कर दिया है. फिल्म का आइटम सॉन्ग सॉरी बोल भी ट्रेंड कर रहा है जिसमें उर्वशी रौतेला के शानदार मूव्स ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया है.