मुंबई: सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने जमकर डांस किया था. ये दोनों सुपरस्टार्स मीका सिंह के गाने पर इतना नाचे कि वहां मौजूद लोगों का दिल खुश हो गया. अब मीका सिंह ने इसे लेकर कहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दो सुपरस्टार को एक साथ मंच पर नचाना मुश्किल है.


मीका सिंह ने मुंबई में बुधवार को 'समा- द समर लव' में गीत लांच के दौरान मॉडल आरती खेत्रपाल और गायिका मधु वल्ली के साथ संवाददाताओंसे बातचीत के दौरान यह बात कही. मीका ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं अपनी पूरी जिंदगी में यह पार्टी नहीं भूलूंगा क्योंकि यह मेरे जीवन के बड़े दिनों में से एक है."


यहां देखें वीडियो में जिसमें शाहरुख और सलमान साथ डांस करते दिख रहे हैं.





उन्होंने बताया कि जब वह गाना गा रहे थे तो शाहरुख और सलमान मंच पर आए और पूरे माहौल को एक दूसरे ही स्तर पर ले गए. मीका ने कहा, "दो सुपरस्टार्स का एक मंच पर साथ नृत्य करना बहुत मुश्किल है.. दोनों लगभग एक घंटे तक मंच पर थिरके. इसके बाद वरुण धवन, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने मंच पर बहुत मजे किए."





यह पूछे जाने पर कि सलमान शादी कब करेंगे? इस पर मीका ने कहा, "मुझे लगता है कि सलमान एक खास इंसान है. वह सुंदर और जमीन से जुड़े हैं और जब वह गाते हैं, तो बहुत प्यारे लगते हैं. मुझे लगता है कि वह असली राजा हैं. इससे पहले राजाओं की कई प्रेमिकाएं होती थीं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी की जरूरत है."