Ishq Vishk Rebound BO Collection Day 3: शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में शाहिद कपूर का चॉकलेटी लुक फैंस को बहुत पसंद आया था. अब कई सालों बाद फिल्म का रीमेक रिलीज हुआ है. मगर इसे उतना प्यार नहीं मिल रहा है जो इसके पहले पार्ट को मिला था. इश्क विश्क रिबाउंड में पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिब्रान खान लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीद थी. मगर ये खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म ने पहले दिन भी कुछ कमाल नहीं दिखाया था और संडे को भी फिल्म का हाल कुछ खास नहीं रहा. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Continues below advertisement

फिल्म की कहानी की बात करें तो जिस तरह से 2003 में आई इश्क विश्क की कहानी दोनों के चारों तरफ घूमती नजर आई थी ठीक इश्क विश्क रिबाउंड में भी चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. ये यंग एडल्ट ड्रामा है.

इश्क विश्क ने तीसरे दिन किया इतना कलेक्शनरोहित सराफ, पश्मीना रोशन की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुकाबिक फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.2 करोड़ और तीसरे दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 3.55 करोड़ हो गया है. संडे को भी फिल्म का जादू नहीं चला. फिल्म तीन दिन में 4 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई. वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन और कम होने वाला है. वीकेंड पर ही फिल्म से अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद थी.

Continues below advertisement

चंदू चैंपियन-मुंज्या से हुआ नुकसानइन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मुंज्या का जलवा कायम है. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. वहीं इसके अलावा कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने भी सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाई हुई है. ये बायोपिक भी कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है. इन दो फिल्मों की वजह से इश्क विश्क रिबाउंड का हाल बुरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी-जहीर ने क्यों 23 जून का ही दिन शादी के लिए चुना? न्यूली वेड कपल ने तस्वीर शेयर कर खुद बताया राज